
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) लगातार अपनी Cryptic सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी ये पोस्ट कथित अफेयर से जुड़ी होती हैं और अनुमान लगाया जाता है कि वे इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए ये सब लिखती हैं। क्योंकि वे एक इंटरव्यू के दौरान आरपी शब्द का इस्तेमाल कर बड़ा दावा कर चुकी हैं, जिसके बाद लोगों को लगा कि वे आरपी का इस्तेमाल किसी और के लिए नहीं, बल्कि ऋषभ पंत के लिए करती हैं। लेकिन उनकी ताजा पोस्ट देखने के बाद लोग अपने अनुमान को ही झुठला रहे हैं और किसी और को आरपी बता रहे हैं।
तो क्या ये हैं उर्वशी रौतेला के रियल RP?
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर तेलुगु फिल्मों के फेमस अभिनेता राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। उन्होंने इसके कैप्शन में सिर्फ राम को टैग किया है और Love को हैशटैग किया है। पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोग कर रहे ऐसे सवाल
एक इंटरनेट यूजर ने उर्वशी की पोस्ट पर लिखा है, "अच्छा तो ये है आरपी।" एक अन्य यूजर ने पूछा है, "ये आपके हैं कौन?" एक यूजर ने लिखा है, "आरपी का मतलब ये था।" एक यूजर ने पूछा है, "ये है क्या मैम आरपी?" एक यूजर का कमेंट है, "मतलब पंत का पत्ता कट।" एक यूजर ने लिखा है, "उर्वशी रौतेला, राम पोथिनेनी, आप दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हो। पता नहीं, अब ऋषभ भाई का क्या होगा?" एक यूजर का कमेंट है, "ये ऋषभ भैया का सौतन ले आई हो तुम।" एक यूजर का कमेंट है, "आरपी मीन्स, Wow! क्या संयोग है?"
जब चर्चा में आया आरपी?
इसी साल अगस्त में उर्वशी रौतेला ने यह दावा कर सनसनी फैला दी थी कि आरपी नाम का एक शख्स उनसे मिलने दिल्ली के होटल तक पहुंच गया था और उसने उनका वहां लंबे समय तक इंतजार भी किया था। लेकिन वे उससे मिल नहीं पाई थीं। उर्वशी ने भले ही नाम की शॉर्ट फॉर्म बोली थी, लेकिन इंटरनेट यूजर्स ने कयास लगाया था कि वे ऋषभ पंत के बारे में बात कर रही थीं। बाद में ऋषभ ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से अफवाहों को और हवा दे दी थी, जिसमें उन्होंने उर्वशी के लिए बहन शब्द का इस्तेमाल कर उनका पीछा छोड़ने की अपील की थी। जवाब में उर्वशी ने भी उन्हें छोटू भैया बताकर क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी थी। इतना ही नहीं, इस तनातनी के बाद उर्वशी ने कई बार ऐसी पोस्ट की, जिन्हें देखने के बाद लोगों को यही महसूस हुआ कि वे ऋषभ पंत के बारे में लिख रही थीं। मसलन, ऋषभ पंत के जन्मदिन वाले दिन उन्होंने फ़्लाइंग किस देते हुए एक वीडियो साझा किया था और बिना किसी का नाम लिखे हैप्पी बर्थडे लिखा था।
कौन हैं राम पोथिनेनी?
राम पोथिनेनी तेलुगु फिल्मों के एक्टर हैं। उन्हें 'देवदासु', ''रेडी', 'नानू सैलजा', 'हैलो गुरु प्रेमा कोसमे', 'इस्मार्ट शंकर', 'रेड' और 'द वॉरियर' जैसी तेलुगु फिल्मों में देखा जा चुका है।
और पढ़ें...
'तारक मेहता...' छोड़ने के 5 महीने बाद शैलेश लोढ़ा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए आखिर क्या बताई वजह?
शादीशुदा हैं 33 साल के विजय देवरकोंडा? जान्हवी कपूर ने पहले दावा किया, फिर वजह भी बताई