सार

14 साल तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बखूबी अपना किरदार निभाने के बाद इसी साल मई में शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया। इस शो में शैलेश लोढ़ा के रिप्लेसमेंट के तौर पर मेकर्स अभिनेता सचिन श्रॉफ को लाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah) में टाइटल रोल निभा चुके अभिनेता शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने अब एक बातचीत में यह शो छोड़ने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वे जल्दी ही इसके पीछे की असली वजह सबके सामने रखेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने दिग्गज शायर और कवि बशीर बद्र द्वारा लिखी गई एक कविता की कुछ लाइनें बोलकर अपना दर्द बयां किया है।

'कुछ तो मजबूरियां रहीं होगीं'

सिद्धार्थ कनन से हुई बातचीत में शैलेश ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।" इसके आगे शैलेश ने बताया, "भारतीय काफी इमोशनल होते हैं और मैं अपने आपको को सेंटीमेंटल फूल कहता हूं। जब आप कोई काम लगातार 14 साल तक करते हैं तो अटैचमेंट होना स्वाभाविक है। मैं काफी अधीर आदमी हूं। लेकिन शो के दौरान मैंने धैर्य रखा। ऐसा नहीं है कि मैं यह खुलासा नहीं करूंगा कि मैंने शो क्यों छोड़ा? मैं बताऊंगा, लेकिन सही समय आने पर।"

2008 में शो से जुड़े थे शैलेश 

शैलेश लोढ़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से 2008 में तब जुड़ गए थे, जब इस शो की शुरुआत हुई थी। नीला फिल्म्स के बैनर तले शो में उनके तारक मेहता के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। खासकर, जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनकी खट्टी-मीठी केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब दिल जीता। मई 2022 में शैलेश ने 'तारक मेहता...' को अलविदा कहकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने शो क्यों छोड़ा, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाए जाते हैं कि प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ उनके डिफ़रेंसेज हो गए थे, जिसके चलते वे इस शो से अलग हो गए। 

इन वजहों के लगाए जा चुके कयास

असित मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें वे शैलेश को लेकर यह कह चुके हैं कि उनका पेट भर गया था। इसके अलावा कयास लगाए जाते हैं कि शैलेश की अपने को-एक्टर दिलीप जोशी से नहीं बन रही थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि 14 साल तक शो में काम करने के बावजूद भी शैलेश को यहां पर्य्याप्त फुटेज नहीं मिल रहे थे, इसलिए उन्होंने इसे अलविदा कह दिया। दूसरी ओर शो छोड़ने के बाद शैलेश अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल से कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाएं उजागर करते रहते हैं, जिनमें कभी-कभी कटाक्ष भी होता है और इंटरनेट यूजर्स इसे असित मोदी पर किया गया तंज मानते हैं। अब देखना यह है कि शैलेश आने वाले वक्त में शो छोड़ने की क्या वजह बताते हैं।

और पढ़ें...

शादीशुदा हैं 33 साल के विजय देवरकोंडा? जान्हवी कपूर ने पहले दावा किया, फिर वजह भी बताई

बॉलीवुड से 28 साल पीछे पाकिस्तानी सिनेमा, लॉलीवुड के मुकाबले हिंदी सिनेमा ने दीं 100 गुना सौ करोड़ी फ़िल्में

10 साल बाद पर्दे पर लौट रही फिल्मों की यह हिट जोड़ी, नई फिल्म की रिलीज डेट का हो गया एलान

आ गई 'ब्रह्मास्त्र' की OTT रिलीज डेट, लेकिन यह क्या प्रमोशन के नाम पर भड़क गए रणबीर कपूर!