- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बॉलीवुड से 28 साल पीछे पाकिस्तानी सिनेमा, लॉलीवुड के मुकाबले हिंदी सिनेमा ने दीं 100 गुना सौ करोड़ी फ़िल्में
बॉलीवुड से 28 साल पीछे पाकिस्तानी सिनेमा, लॉलीवुड के मुकाबले हिंदी सिनेमा ने दीं 100 गुना सौ करोड़ी फ़िल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' (The Legend Of Maula Jatt) दुनियाभर में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। फवाद खान (Fawad Khan) स्टारर इस फिल्म की कमाई अभी भी जारी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तानी सिनेमा 100 करोड़ रुपए कमाने के मामले में बॉलीवुड से 28 साल पीछे चल रहा है। जी हां, बॉलीवुड में 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म 1994 में आ गई थी। आइए आपको बताते वह कौन सी फिल्म थी और कैसे बॉलीवुड के आगे पाकिस्तानी सिनेमा अभी बच्चा ही है...

बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' मानी जाती है, जिसे सूरज बड़जात्या ने किया था। सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे स्टारर यह फिल्म 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 128 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
वैसे, पहली 100 करोड़ रुपए कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म मिथुन चक्रवर्ती स्टारर 'डिस्को डांसर' भी बताई जाती है, जो 10 दिसंबर 1982 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन बब्बर सुभाष ने किया था। राम कमल मुखर्जी की किताब 'मिथुन चक्रवर्ती : द दादा ऑफ़ बॉलीवुड' में इस बात का दावा किया गया है।
'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' के रूप में पाकिस्तान के पास सिर्फ एक 100 करोड़ी फिल्म है। लेकिन बॉलीवुड को देखें तो ऐसी 100 फ़िल्में आ चुकी हैं। इनमें 'हम आपके हैं कौन' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' तक शामिल हैं।
अगर बॉलीवुड और लॉलीवुड (पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को इसी नाम से जाना जाता है) की शुरुआत की बात करें तो हिंदी की पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' 1913 में आ गई थी, जिसे दादासाहब फाल्के ने बनाया था। हालांकि, यह साइलेंट फिल्म थी। जबकि पाकिस्तानी सिनेमा की पहली फिल्म 'तेरी याद' 1948 में आई थी, जिसे दाऊद चांद ने डायरेक्ट किया था।
अगर दोनों इंडस्ट्री में हर साल बनने वाली फिल्मों की तुलना करें तो हिंदी सिनेमा में पाकिस्तानी सिनेमा के मुकाबले लगभग 3 गुना फ़िल्में बनती हैं। लॉलीवुड में हर साल एवरेज 60 फ़िल्में बनती हैं, जबकि हिंदी सिनेमा में छोटी-बड़ी सब मिलाकर 150-200 फ़िल्में हर साल बनाई जाती हैं।
और पढ़ें...
10 साल बाद पर्दे पर लौट रही फिल्मों की यह हिट जोड़ी, नई फिल्म की रिलीज डेट का हो गया एलान
आ गई 'ब्रह्मास्त्र' की OTT रिलीज डेट, लेकिन यह क्या प्रमोशन के नाम पर भड़क गए रणबीर कपूर!
232 करोड़ कमाने वाली 'कांतारा' देख खड़े हुए रजनीकांत के रोंगटे, फिल्म को लेकर कह दी यह बड़ी बात
श्रीदेवी ने कर दिया था बोनी कपूर को उनके सामने गिड़गिड़ाने को मजबूर, बेटी जान्हवी ने किया खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।