Money Laundering Case:200 Cr की ठगी मामले में Sukesh Chandrashekhar के साथ इंटीमेट दिखीं Jacqueline Fernandez

जैकलीन फर्नांडिस का नाम लंबे समय से मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में है। हालांकि, इस मामले में अब एक बड़ा सबूत सामने आया है। दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस के साथ 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का नाम सामने आया था, लेकिन अब एक ऐसी फोटो सामने आई है जिसमें दोनों की नजदीकियां देखी जा सकती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2021 2:30 AM IST / Updated: Nov 27 2021, 10:50 AM IST

मुंबई। जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline fernandez) का नाम लंबे समय से मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) को लेकर चर्चा में है। हालांकि, इस मामले में अब एक बड़ा सबूत सामने आया है। दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline fernandez) के साथ 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) का नाम सामने आया था, लेकिन अब एक ऐसी फोटो सामने आई है जिसमें दोनों की नजदीकियां देखी जा सकती हैं। इस फोटो में जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेखर के साथ बेहद क्लोज दिख रही हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोटो उस वक्त की है, जब सुकेश अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आया था और उसके बाद वो बकायदा फ्लाइट से चेन्नई पहुंचा था। फोटो चेन्नई के ही एक फाइव स्टार होटल की है। इस फोटो में सुकेश के हाथ में जो आई फोन 12 प्रो है, यही वो फोन था जिसमें इजरायल के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर 200 करोड़ की वसूली को अंजाम दिया गया था। जांच एजेंसी के लिए ये फोटो बेहद अहम है, क्योंकि इसमें जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेखर के साथ साफ-साफ नजर आ रही हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने खुद को चेन्नई का एक बड़ा बिजनेसमैन बताते हुए जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती की और उन्हें करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स भी दिए। यही वजह थी कि जैकलीन को ED ने समन भेजा था और उन्हें अपने बैंक डिटेल्स के साथ ही तमाम क्रेडिट कार्ड की ट्रांजेक्शन डिटेल्स की जानकारी मांगी थी। दिसंबर के पहले हफ्ते में ही ED मनी लांड्रिंग के इस केस में एक चार्जशीट दिल्ली कोर्ट में दाखिल करने जा रही है, जिसमें सुकेश और जैकलीन के कनेक्शन का जिक्र किया गया है। 

क्या है मामला : 
कुछ महीनों पहले सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के अंदर से एक बड़े बिजनेसमैन की पत्नी से करीब 200 करोड़ की रंगदारी वसूली थी, जिसमें RBL बैंक के अधिकारियों समेत तिहाड़ प्रशासन के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस केस में सुकेश की पत्नी लीना पॉल का भी नाम सामने आया है। लीना ने रंगदारी मामले में अपने पति की मदद की थी। 23 अगस्त को तिहाड़ जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी (200 करोड़) वसूलने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल (Leena Paul) के चेन्नई स्थित बंगले पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी ने यहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की थी। इसके अलावा यहां से 15 लग्जरी गाड़िया भी मिली थीं। हाई प्रोफाइल ठग सुकेश जेल से भी बड़े-बड़े बिजनसमैन से संपर्क में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूलता था। इस केस में जैकलीन फर्नांडीज के अलावा नोरा फतेही से भी ईडी ने पूछताछ की है। 

ये भी पढ़ें -
तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा.. जब आधी को Salman Khan के कमरे में जाकर इस शख्स ने किया था सवाल

Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल

Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम

जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा

Arjun Rampal Birthday:बीवी को तलाक दे 15 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़े अर्जुन रामपाल, शादी से पहले बने पापा

सिर झुकाए Shilpa Shetty तो मुंह छुपाते नजर आए Raj Kundra, इधर जिम के बाहर इस हाल में दिखी Malaika Arora 

Share this article
click me!