Jayeshbhai Jordaar Review: रणवीर सिंह की फैमिली ड्रामा रिलीज, जानें कैसी है मूवी और कैसा होगा कलेक्शन

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को देशभर के करीब 2 हजार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।

मुंबई. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मच अवेटेड फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बता दें कि इस फिल्म को देशभर में करीब 2000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। गुजराती पैटर्न बनी इस फिल्म के जरिए सदियों से चले आ रहे लड़का-लड़की के बीच के फर्क और चाहत को नए तरीके से पेश किया है। इस गंभीर मुद्दे को डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर ने सटायर की तरह उठाया है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपनी बात रखी है। फिल्म में रणवीर ने जयेशभाई जोरदार का किरदार निभाया है और उनकी पत्नी बनी है शालिनी पांडे। फिल्म में दिखाया गया है कि रणवीर एक बेटी के पिता है और उनकी पत्नी दोबारा मां बनने वाली है। सब चाहते है उनके यहां बेटा, इसलिए लिंग परीक्षण भी करवाया जाता है। आखिर क्या होता जयेशभाई जोरदार के यहां बेटा या बेटी, फिल्म देखकर ही खुलेगा सस्पेंस। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल ही है। फैन्स फिल्म को लेकर जमकर कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर का कहना है कि फिल्म अपने नाम के हिसाब से काफी जोरदार है। 


बॉक्सऑफिस प्रीडिक्शन
कहा जा रहा है रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर दर्शक काफी समय से उत्साहित थे। सोशल मीडिया पर फैन्स का क्रेज देखकर माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन करीब 4 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। इस फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने रिव्यू दिए है। कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने ट्वीट कर लिखा- #जयेशभाई जोरदार एक सही समय पर व्यंग्य है जो आपको मनोरंजन और इमोशनल दोनों दिखाता है। एक संदेश देने के लिए बनी फिल्म में जो मैसेज दिया गया है, उसके मूल्य को समझना चाहिए। सभी स्टार्स और क्रू द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। आप सभी को शुभकामनाएं। वहीं, संगीतकार विशाल ददलानी ने ट्वीट कर लिखा- मैं ये बता रहा था कि @RanveerOfficial #JayeshbhaiJordaar देखने के बाद वो कितने कीमती है। दुनिया के सभी रंगीन पजामा, सच्चाई और दिल से फिल्म में एक और अलग कैरेक्टर को जीने के लिए, जो कभी विचलित नहीं हो सकता। बेहद शानदार व्यक्तित्व। 

Latest Videos


रणवीर सिंह ने की थी पोस्ट
आपको बता दें कि शुक्रवार को जब फिल्म रिलीज हुई उसी दौरान रणवीर सिंह ने ट्विटर पर फैन्स के लिए मैसेज छोड़ा था। उन्होंने लिखा था- जयेशभाी आवूं छे, #JayeshbhaiJordaar आपके नजदीकी सिनेमाघरों में। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 का तूफान अभी बना हुआ है और ये फिल्म लगातार कमाई कर रही है। तो क्या रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार इसके सामने टिक पाएगी या नहीं ये तो पहले दिन का कलेक्शन ही बता पाएगा। बता दें कि केजीएफ 2 के आसपास रिलीज हुई बाकी फिल्मों का हाल बुरा रहा। इस फिल्म के आगे बॉलीवुड फिल्में कलेक्सन के मामले में फिसद्दी साबित हुई है।


- बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह और शालिनी पांडे के अलावा बोनम ईरानी और रत्ना पाठक लीड रोल में है। लीड एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने अपने करियर में अभी तक महज 10 फिल्मों में ही काम किया है। उन्होंने 2019 में आई तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी में नजर आ चकी है।

 

ये भी पढ़ें
Jayeshbhai Jordaar Songs:इन 5 खूबसूरत गानों से सजी है रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, क्या आपने सुने?

Jayeshbhai Jordaar: इस दिन रिलीज हो रही रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, कहानी से किरदार तक जानें सबकुछ

रणवीर सिंह ने बताई आदित्य चोपड़ा और करन जौहर की सीक्रेट, किसने कहा था- अब तू ऋतिक रोशन तो ना है

जयेशभाई का जोरदार खाना! मोहनथाल से लेकर कढ़ी तक, रणवीर सिंह ने उठाया पारंपरिक गुजराती थाली का लुत्फ

विवादों में 'जयेशभाई जोरदार', हाईकोर्ट ने कहा- बिना डिस्क्लेमर नहीं दिखा सकते भ्रूण लिंग परीक्षण वाला सीन

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत