जॉन अब्राहम (John Abraham) और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल (Priya Runchal) कोरोना (Corona) पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने सोशल मीडिया पर खुद एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की है। जॉन अब्राहम ने बताया कि 3 दिन पहले मैं एक शख्स के कॉन्टैक्ट में आया, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था। अब प्रिया और मैं संक्रमित हो गए हैं।
मुंबई। जॉन अब्राहम (John Abraham) और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल (Priya Runchal) कोरोना (Corona) पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने सोशल मीडिया पर खुद एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की है। जॉन अब्राहम ने बताया कि 3 दिन पहले मैं एक शख्स के कॉन्टैक्ट में आया, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था। अब प्रिया और मैं संक्रमित हो गए हैं। हम दोनों घर पर ही आइसोलेट हैं इसलिए हम किसी और के संपर्क में नहीं आ रहे।
जॉन अब्राहम (John Abraham) ने लिखा- हम दोनों पूरा तरह वैक्सीनेटेड हैं और अभी हल्के लक्षण ही हैं। प्लीज आप लोग अपना ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। मास्क जरूर पहनें। सुरेश जॉन अब्राहम ने ट्वीट कर लिखा- मैं चाहता हूं कि आप जल्द फिर से खुश और स्वस्थ हो जाए। ध्यान रखें और बेहतर महसूस करें। आप सभी को मेरा प्यार भेज रहा हूं। आपके जल्दी रिकवर होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं! #getwellsoon #johnabraham. बता दें कि इससे पहले रविवार को डायरेक्टर राहुल रवैल भी कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। राहुल रवैल क्वारेंटाइन हैं और जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। इनसे पहले करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, शनाया कपूर, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा दो हफ्ते बाद रिकवर हो चुके हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) का बेटा हारुन भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर खुद ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं और मेरा बेटा हारून हॉलिडे मनाने गोवा गए थे। वहां से लौटते समय मुंबई की फ्लाइट लेने से पहले हमारा RT-PCR हुआ, जिसमें हारुन कोरोना पॉजिटिव मिला है। हम दोनों में कोई लक्षण नहीं हैं। यह वेव रियल है। बता दें कि हाल ही में दो टीवी एक्टर नकुल मेहता और अर्जुन बिजलानी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
डेल्टा प्लस के साथ बढ़ रहा ओमिक्रॉन :
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देशभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 1700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन अब तक 23 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है। महाराष्ट्र में अब तक 500 से ज्यादा और दिल्ली में करीब 400 केस आ चुके हैं। ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में गुजरात तीसरे नंबर पर है, जबकि केरल चौथे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें :
Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान
2 बच्चों के पिता पर आया Rashmika Mandanna का दिल, जानें किस पर दिल हार बैठी एक्ट्रेस
सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और दुबले-पतले दिखे Shakti Kapoor, पत्नी का सामान ढोते एयरपोर्ट पर आए नजर