KRK सीने में दर्द की शिकायत के अस्पताल में भर्ती, गिरफ़्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए थे

कमाल राशिद खान, जिन्होंने शाहरुख़ खान के शॉर्ट फॉर्म (SRK) की तर्ज पर अपना नाम KRK किया है, उन्हें कई फिल्मों के एक्टिंग, प्रोडक्शन के लिए भी जाना जाता है। वे एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट भी चलाते हैं और अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ़ केआरके (KRK) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले 'बिग बॉस' के पूर्व कंटेस्टेंट केआरके को मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया था। उनकी यह गिरफ्तारी 2020 के एक विवादित  ट्वीट को लेकर हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह जैसे ही KRK मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए उन्हें मलाड पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। गिरफ़्तारी के बाद कमाल राशिद खान को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

ऋषि कपूर, इरफ़ान खान पर किए थे विवादित कमेंट

Latest Videos

दरअसल, 2020 में कमाल राशिद खान ने अभिनेता ऋषि कपूर और इरफ़ान खान के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किया था। इस मामले में उनके खिलाफ FIR रजिस्टर्ड की गई थी। एक बातचीत में एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था, "हमार दोनों दिवंगत अभिनेताओं के खिलाफ विवादित कमेंट करने के मामले में कमा राशिद खान के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 294 ( सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्यों या शब्दों का इस्तेमाल करने की सजा) के अंतर्गत FIR दर्ज कर ली है।"

अनुष्का पर विवादित ट्वीट कर चर्चा में रहे थे KRK

पिछले दिनों केआरके उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को उनके पति विराट कोहली (Virat Kohli) के डिप्रेशन  जिम्मेदार बताया था। दरअसल, विराट ने मीडिया में यह बात स्वीकार की थी कि वे मानसिक रूप से खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं। इस पर केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था कि विराट को एक एक्ट्रेस से शादी करने के बाद डिप्रेशन की समस्या मिली है। हालांकि, जब इस ट्वीट के लिए उनकी आलोचना हुई तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट दिखे

कमाल राशिद खान ने अपने करियर में तीन फिल्मों 'सितम', 'मुन्ना पांडे बेरोजगार' (भोजपुरी) और 'देशद्रोही' को प्रोड्यूस किया है। इनमें से 'देशद्रोही' में उन्होंने बतौर लीड एक्टर काम किया था। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'एक विलेन' में उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस दिया था। अपने विवादित ट्वीट्स के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले केआरके को कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा जा चुका है। शो में वे महज 18 दिन ठहर पाए थे। लेकिन इस अवधि में उन्होंने खूब कंट्रोवर्सी बटोरी थी।

और पढ़ें...

सलमान खान की ऑनस्क्रीन बहन 18 साल में हो गई और भी ग्लैमरस, VIRAL PHOTOS देख पहचान भी नहीं पा रहे लोग

12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा और अपनी उम्र के अंतर पर बोले अर्जुन कपूर, ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

'Bigg Boss' की वजह से बिगड़ गई थी इस एक्ट्रेस की मेंटल हेल्थ, बोली- मुझे मर्डर और रेप की धमकियां मिल रही थीं

'द फैमिली मैन' की एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने दिए ब्रा-लेस पोज, PHOTOSHOOT देख लोग बोले- मैडम अब रुक भी जाओ

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025