एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में कंगना रनौत ने भारत की आजादी को लेकर बेहद विवादित बयान दे दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कहा है कि भारत को 2014 में आजादी मिली और 1947 में जो मिला वह "भिक्षा" था।
मुंबई। विवादित बयानबाजी के लिए मशहूर हो चुकी बालीवुड अभिनेत्री पद्मश्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को भारत की आजादी की दिए गए अपने बयान पर जरा भी अफसोस नहीं है। बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) के कमेंट पर उन्होंने पलटवार करते हुए महात्मा गांधी को भी अपने विवादों में घसीट लाया है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) पर वरुण गांधी के ट्वीट को शेयर कर फिर लिखा है कि आजादी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के कटोरे (begging bowl) में भीख में मिली।
इंस्टाग्राम पर क्या लिखा कंगना ने?
कंगना ने वरुण गांधी का ट्वीट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है... जबकि मैंने साफतौर पर कहा था कि 1857 की क्रांति को नियंत्रित किया गया था जिसकी वजह से ब्रिटिश शासन की तरफ से और अत्याचार और निर्दयता की गई थी। और करीब एक सदी बाद हमें आजादी दी गई वह भी गांधी की भीख पर। जा अब और रो।
क्यों हो रहा विवाद?
दरअसल, एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में कंगना रनौत ने भारत की आजादी को लेकर बेहद विवादित बयान दे दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कहा है कि भारत को 2014 में आजादी मिली और 1947 में जो मिला वह "भिक्षा" था।
वरुण गांधी ने भी लगाई थी फटकार
भाजपा के लोकसभा सदस्य वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी रनौत के कमेंट के लिए उन्हें फटकार लगाई है। वरुण गांधी ने कहा कि यह एक राष्ट्र विरोधी कार्य है और इसे इस तरह से बाहर किया जाना चाहिए।
उन्होंने एक नए चैनल कार्यक्रम के दौरान रनौत की टिप्पणी की एक छोटी क्लिप भी पोस्ट की, जिसमें उन्हें हिंदी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "वह स्वतंत्रता नहीं थी, बल्कि 'भिख' (भिक्षा) थी, और स्वतंत्रता 2014 में आई थी।"
आम आदमी पार्टी ने दी देशद्रोह के केस के लिए तहरीर
आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने तहरीर देते हुए कंगना के कमेंट को "देशद्रोही और भड़काऊ" करार दिया है। मेनन ने एक ट्वीट में कहा कि 'आप' रनौत द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करती है, जिसमें दावा किया गया था कि 1947 की भारत की आजादी 'भीख' थी, न कि वास्तविक आजादी। मेनन ने बताया है कि उन्होंने मुंबई पुलिस को एक आवेदन प्रस्तुत किया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 505 और 124 ए के तहत रनौत के "देशद्रोही और भड़काऊ बयानों" के लिए कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।
विवादित और उलूल जलूल बयान देती रहती हैं कंगना
बताया जा रहा है कि कंगना रनौत, जिन्हें हाल ही में पद्म श्री दिया गया है, वह जाहिर तौर पर 2014 में भाजपा के सत्ता में आने का जिक्र कर रहीं थीं। कंगना अतीत में अपनी विवादित टिप्पणियों और विपक्षी राजनेताओं पर कटाक्ष करके विवादों को जन्म दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:
Kangna controversy : कंगना की भीख वाली आजादी बयान पर वरुण बोले - इसे पागलपन कहूं या देशद्रोह
Defence Industrial Corridor: यूपी में ब्रह्मोस एयरोस्पेस और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड को जमीन आवंटित
MPLAD से रोक हटी, पांच करोड़ की बजाय दो-दो करोड़ रुपये सांसदों को मिलेंगे