Kangana Ranaut की फिल्म Dhaakad इस दिन करेगी सिनेमाघरों में धमाका, 4 भाषाओं में रिलीज होगी मूवी

बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म मेकर्स अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा धड़ाधड़ कर रहे हैं। इसी बीच कंगना रनोट ने भी अपनी फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट रिवील की है। 27 मई को ये फिल्म 4 भाषाओं में रिलीज होगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 6:34 AM IST / Updated: Feb 28 2022, 12:05 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म मेकर्स अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा धड़ाधड़ कर रहे हैं। इसी बीच कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने भी अपनी फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की रिलीज डेट रिवील की है। उन्होंने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े एक सीन का फोटो शेयर कर लिखा- #AgentAgni की अजेय शक्ति तेजी से आ रही है! एक्शन स्पाई थ्रिलर #Dhaakad 27 मई, 2022 को 4 भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में बड़े पर्दे पर आग लगा देगी। आपको बता दें कि कंगना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे हाथों में मशीन गन लिए फायर करती नजर आ रही है। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म धाकड़ को कंगना पहले 8 अप्रैल के दिन रिलीज करने वाली थीं लेकिन फिर उन्होंने इसे एक महीने बाद रिलीज करने का फैसला किया था और बताया था कि ये फिल्म  20 मई को रिलीज होगी। लेकिन अब उन्होंने फिल्म रिलीज की कन्फर्म डेट बता दी है। 


एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है
कुछ दिनों पहले हुई एक पार्टी में कंगना ने मीडिया से बात करते हुए धाकड़ की सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा था कि यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है और इस तरह की फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में अभी तक नहीं बनी है। उन्होंने कहा था कि धाकड़ सिनेमाघरों में देखने के लिए ही बनी है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई थी कि  उनकी फिल्म में रिलीज होगी, तो हो सकता है कि तब तक सिनेमाघरों में 50% की बजाए 100% लोगों की क्षमता से फिल्में दिखाए जाने की इजाजत मिल जाए। 


- रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को बॉलीवुड की अबतक की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है, जिसमें लीड रोल में कोई एक्ट्रेस हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि ज्यादातर एक्शन सीन्स बेल्जियम में शूट किए गए हैं। इसके लिए कंगना ने टॉप स्टंट एक्सपर्ट और एक्शन कोरियोग्राफर के साथ काम किया है। फिल्म का बजट फिलहाल 70-80 करोड़ बताया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि ये बढ़ भी सकता है। फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई है।


- बात कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की करें तो वे टीकू वेड्स शेरू, तेजस, जया, इमली जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है। इनमें से कुछ फिल्में इसी साल रिलीज होगी। आपको बता दें कि कंगना ने ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है। उनका पहला रियलिटी शो लॉक अप रविवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और MX Player पर बीती रात स्ट्रीम हुआ। इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर है। 

 

ये भी पढ़ें
किसी का है विवादों से नाता तो एक करवा चुका सेक्स चेंज, Kangana Ranaut के Lock Upp में बंद ये कंटेस्टेंट्स

Shivratri 2022: महादेव बन घर घर पॉपुलर हो गए ये 8 एक्टर्स, नाम से ज्यादा आज भी किरदार से पहचानते हैं लोग

आखिर क्यों हो गई थी इस क्रिकेटर की पत्नी की ऐसी हालत, गुजरी बुरे दौर से, खुद किए थे चौंकाने वाले खुलासे

Bhagyashree और उनके पति Smart Jodi में एक एपिसोड के लिए ले रहे इतने पैसे, जानें बाकी कंटेस्टेंट की फीस

पत्नी के साथ साली की शादी में पहुंचे KGF स्टार Yash, 6 साल पहले इनसे की शादी; अब हैं दो बच्चों के पिता

Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया

इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!