ट्रांसपरेंट ड्रेस पर वाहियात कमेंट्स करने वाले यूजर्स को जवाब देने Kangana Ranaut ने शेयर की एक और तस्वीर

Published : Aug 14, 2021, 03:58 PM IST
ट्रांसपरेंट ड्रेस पर वाहियात कमेंट्स करने वाले यूजर्स को जवाब देने Kangana Ranaut ने शेयर की एक और तस्वीर

सार

ट्रांसपरेंट ड्रेस पर वाहियात कमेंट्स करने वाले यूजर्स को जवाब देने के लिए अब कंगना रनोट ने एक फोटो शेयर कर खुद को सही दिखाने की कोशिश की है। जब से सफेद रंग की ब्रालेट ड्रेस शेयर की है वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। 

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अपनी सफेद रंग की ब्रालेट ड्रेस शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। जैसे ही उन्होंने अपनी फोटो शेयर की वैसे ही लोगों ने भद्दे कमेंट्स करना और उन्हें सलाह देना शुरू कर दिया। ट्रांसपरेंट ड्रेस पर वाहियात कमेंट्स करने वाले यूजर्स को जवाब देने के लिए अब कंगना ने एक फोटो शेयर कर खुद को सही दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पर एशेंट कल्चर की बात की और महिला की पेंटिंग शेयर की जिसमें वो प्राचीन स्टाइल के कपड़े पहने नजर आ रही है। उन्होंने लिखा- जो लोग मुझे सनातन धर्म का ज्ञान बांट रहे हैं कृपया पहले जानिए कि आप abrhamic जैसा साउंड कर हैं। बता दें कि कंगना की अपकमिंग धाकड़ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस मौके कंगना ने फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ जमकर पार्टी एन्जॉय की। इसी पार्टी में वे ब्रालेट ड्रेस में नजर आई थी और तभी से लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं।


बता दें कि कंगना इन दिनों बुडापेस्ट में है। उन्होंने अपनी फिल्म धाकड़ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग यहीं खत्म की है। शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने रैपअप पार्टी एन्जॉय की। इस मौके पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भी मौजूद थी। इनके अलावा डायरेक्टर रजनीश घई, प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई सहित फिल्म की टीम से जुड़े क्रू मेंबर। उन्होंने पार्टी की इनसाइड फोटोज तो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। वहीं, दो फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में गालिब का शेर लिखा था। उन्होंने लिखा था- मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले। 

ये भी पढ़े- खूब फेंकती थी बहन, कहां गए तेरे संस्कार, Kangana Ranaut की ट्रांसपरेंट ड्रेस पर यूजर्स का लेटेस्ट रिएक्शन


इस तरह में कमेंट्स किए लोगों ने 
एक बोला था- देसी संस्कार पर लंबे-लंबे ज्ञान तुम्हीं देती थी ना। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- माफ कीजिएगा लेकिन इतनी मुश्किल झेलने के बाद ऐसा पहनावा आपको शोभा नहीं देता, बाकी आप समझदार हो कंगना जी। एक अन्य ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- किसी ने कहा था रिहाना को कपड़े पहनना नहीं आते। किस ने, आपने कहा था क्या? एक अन्य ने लिखा- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, शर्म नहीं आती क्या तुम्हें जो इतनी न्यूडिटी फैला रही हो। लोग बेवकूफ है जो तुम्हें हिंदुस्तानी शेरनी बोलते है। थोड़ी बहुत शर्म हो तो ये फोटो हटा देना। 

 

ये भी पढ़े- क्या ये है कंगना रनोट का सबसे बोल्ड अवतार? हैरान करने वाली तस्वीर वायरल, लुक पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स


- धाकड़ के अलावा कंगना टीकू वेड्स शेरू, थलाइवी, इमली, तेजस जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। फिल्म टीकू वेड्स शेरू 2022 में रिलीज होगी वहीं बाकी फिल्में इसी साल रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्मों में वे एक्शन सीन्स भी करती नजर आएंगी। 

PREV

Recommended Stories

2025 में रिलीज हुई इन 8 फिल्मों ने डुबाए मेकर्स के करोड़ों, लिस्ट में 100CR+ की यह फिल्म भी
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना