'अग्निपथ' स्कीम को कंगना रनोट का सपोर्ट, बोलीं- ड्रग्स और PUBg में बर्बाद हो रहे युवाओं को सुधारना जरूरी है

Published : Jun 18, 2022, 06:05 PM ISTUpdated : Jun 18, 2022, 06:29 PM IST
'अग्निपथ' स्कीम को कंगना रनोट का सपोर्ट, बोलीं- ड्रग्स और PUBg में बर्बाद हो रहे युवाओं को सुधारना जरूरी है

सार

कंगना रनौत ने Agnipath का विरोध करने वालों को स्वार्थी बताते हुए कहा कि  अपने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए, #agneepathscheme का अर्थ केवल करियर बनाना, रोजगार प्राप्त करना या पैसा कमाना है..."

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए नई अग्निपथ योजना के समर्थन में आवाज उठाई और उन्होंने "इन पहलों के लिए सरकार की सराहना की" है। एक्ट्रेस ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कहानी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा: "इज़राइल जैसे कई देशों ने अपने सभी युवाओं के लिए सेना प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है, कुछ साल हर कोई सेना को अनुशासन, राष्ट्रवाद और इसका क्या अर्थ है जैसे जीवन मूल्यों को सीखने के लिए देता है। वहीं अब युवाओं के लिए अपने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए, #agneepathscheme का अर्थ केवल करियर बनाना, रोजगार प्राप्त करना या पैसा कमाना है..."

युवाओं को पबजी से छुटकारा दिलाना जरूरी 
कंगना, काफी लंबे वक्त से मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की मुखर समर्थक रही हैं, वहीं कंगना ने इस योजना का समर्थन करके युवाओं के लिए बड़ी सीख दी है। कंगना ने नई शुरू की गई अग्निपथ योजना की तुलना पारंपरिक गुरुकुल प्रणालियों की चयन प्रक्रिया से की है। कंगना ने कहा, "पुराने दिनों में हर कोई गुरुकुल जाता था, इस स्कीम के तहत ज्यादातर युवा सेना में जा सकते हैं।  उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस समय युवक ड्रग्स ले रहे हैं। पबजी और ऑनलाइन जैसे गेम्स में विजी युवकों को इस दलदल से निकालना  जरूरी है। इन पहलों के लिए सरकार की सराहना की जानी चाहिए। 

केंद्र सरकार स्कीम का विरोध 
14 जून को, केंद्र सरकार ने 14 जून को किए गए ऐलान के मुताबिक सशस्त्र बलों की तीन शाखाओं में अल्पकालिक आधार पर भर्ती के लिए नई अग्निपथ योजना शुरू की है। इस योजना के खिलाफ बिहार में उग्र विरोध देखा गया, भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे कुछ युवाओं ने इस योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया है। इस योजना के तहत  सशस्त्र बलों में चार साल की अवधि के लिए जवानों की भर्ती करने का प्रस्ताव है। इसमें से एक चौथाई जवानों को स्थाई किया जाएगा। 

 कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'तेजस' है, जिसमें वे  भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी। 
 

और पढ़ें...

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल देख भड़के लोग, पूछा- ये क्या है?

अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?