इस फिल्म की रिलीज में हुई इतनी देर कि हीरोइन बन गई दो बच्चों की मां, फिल्म में कपिल भी कर रहे काम

बॉलीवुड में एक फिल्म ऐसी भी है, जिसे रिलीज होने में साल-दो साल नहीं, बल्कि 13 साल का वक्त लग गया। लंबे इंतजार के बाद बोनी कपूर की फिल्म 'इट्स माय लाइफ' को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म 29 नवंबर को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म या थिएटर में नहीं, बल्कि सीधे टीवी चैनल जी सिनेमा पर रिलीज होगी।

मुंबई। किसी फिल्म को बनने में वैसे ज्यादा से ज्यादा 1 या डेढ़ साल का वक्त लगता है। लेकिन बॉलीवुड में एक फिल्म ऐसी भी है, जिसे रिलीज होने में साल-दो साल नहीं, बल्कि 13 साल का वक्त लग गया। लंबे इंतजार के बाद बोनी कपूर की फिल्म 'इट्स माय लाइफ' को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म 29 नवंबर को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म या थिएटर में नहीं, बल्कि सीधे टीवी चैनल जी सिनेमा पर रिलीज होगी। इन 13 सालों में फिल्म के लीड एक्टर्स की जिंदगी काफी आगे बढ़ चुकी है। मसलन फिल्म की हीरोइन जेनेलिया डिसूजा जहां शादी कर 2 बच्चों की मां बन चुकी हैं, वहीं एक्टर हरमन बावेजा एक्टिंग से लगभग रिटायरमेंट ले चुके हैं। 2007 में ही हो चुकी थी फिल्म की शूटिंग...

बता दें कि फिल्म में हरमन बावेजा के पिता के रोल में नजर आने वाले नाना पाटेकर भी #MeToo कैंपेन में नाम आने के बाद से ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म तेलुगु फिल्म 'बोम्मारिल्लू' की हिंदी रीमेक है, जिसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की शूटिंग 2007 में हो चुकी थी। लेकिन कुछ कारणों से यह रिलीज नहीं हो सकी। निर्माता बोनी कपूर ने 2006 में रिलीज हुई सिद्धार्थ, प्रकाश राज और जयसुधा स्टारर फिल्म ‘बोम्मारिलू’ के हिंदी रीमेक के राइट्स खरीदे और अनीस बज्मी को बतौर लेखक लेकर इसे हिंदी में बना डाला। फिल्म में हरमन बावेजा, जेनेलिया डिसूजा, नाना पाटेकर के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी छोटा-सा रोल है। 

Latest Videos

 

कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म : 
13 साल पहले स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने जब ‘ग्रेट इंडिया लॉफ्टर चैलेंज’ का तीसरा सीजन जीता था तो उन्हीं दिनों एक फिल्म में काम करने का मौका भी उन्हें मिला था। कपिल तब अपने दोस्तों को इस फिल्म की शूटिंग के किस्से सुनाते थे, लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई। कपिल शर्मा की इस डेब्यू फिल्म का प्रीमियर अब सीधे टेलीविजन पर होने जा रहा है।

Did You Know Kapil Sharma Played Nana Patekar's Servant In His Bollywood  Debut?

बता दें कि हरमन बावेजा 2008 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ में नजर आए थे। हालांकि उनकी यह मूवी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म में उनकी हीरोइन प्रियंका चोपड़ा थीं और फिल्म के डायरेक्टर खुद उनके पिता हैरी बावेजा थे। अगले साल हरमन की दो और फिल्में ‘विक्ट्री’ और ‘व्हाट्स योर राशि’ भी फ्लॉप रहीं। हरमन आखिरी बार 2014 में आई फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ में दिखे थे। वहीं जेनेलिया डिसूजा आखिरी बार 2018 में आई मराठी फिल्म 'मौली' में नजर आई थीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result