लाल बोल्ड ड्रेस, खुले बाल और गहरा काजल लगाए नजर आई Kareena Kapoor, फोटोशूट में दिखाई कातिलाना अदाएं

Published : Aug 16, 2021, 12:27 PM ISTUpdated : Aug 16, 2021, 12:30 PM IST
लाल बोल्ड ड्रेस, खुले बाल और गहरा काजल लगाए नजर आई Kareena Kapoor, फोटोशूट में दिखाई कातिलाना अदाएं

सार

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट भी करवाया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में वे लाल रंग की बोल्ड में कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही है।

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपने छोटे बेटे जेह को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। जब से यह बात सामने आई है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा है, तभी से वे सोशल मीडिया पर लोगों का निशाना बनी हुई। दरअसल, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की किताब में बेटे का नाम जहांगीर अली खान लिखा है हालांकि, उन्होंने बुक लॉन्च के दौरान करन जौहर से बात करते हुए बताया कि बेटे के जेह अली खान रखा है। तभी ये सारा पंगा सोशल मीडिया पर चल रहा है। इसी बीच करीना ने एक हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट भी करवाया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में वे लाल रंग की बोल्ड में कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और आंखों में गहरा काजल लगा रखा है।


आपको बता दें कि करीना कपूर ने इसी साल फरवरी में बेटे जेह को जन्म दिया था। उसे जन्म देने के बाद उनका यह पहला फोटोशूट है। इस दौरान उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी में बढ़े वजन को लेकर भी बात की। करीना ने कहा- दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था, लेकिन उन्होंने अपने लुक को लेकर खुद पर काफी काम किया। उन्होंने वजन कम करने के लिए वर्कआउट किया। करीना ने बताया- आम तौर पर वो एक्सरसाइज करना पसंद करती है, योग, प्लेट्स और अन्य वर्कआउट से प्यार करती है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया वे बेटे को जन्म देने के बाद 10 किलो वजन कम कर चुकी है और 10 किलो कम करने का प्लान है।


अपने फिटनेस गोल के बारे में बताते हुए करीना ने कहा कि फिटनेस उनकी काफी अच्छी है। ऐसा नहीं है कि कोई उन्हें बताता है कि उन्हें इसका पालन करना है या ऐसा नहीं है कि उन्होंने पांच फिल्में साइन की हैं और उन्हें शॉर्ट्स पहनने है। उन्होंने का कि वे एक फीट मां है। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर फिल्म लालसिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल क्रिसमल पर रिलीज होगी।

PREV

Recommended Stories

John Abraham नहीं बोल पाते 5 लाइनें, किस फेमस डायरेक्टर ने लगाई थी लताड़
2025 में अक्षय खन्ना-अजय देवगन या सलमान खान, किसकी सबसे ज्यादा फिल्में आईं?