Dhamaka Trailer : सच, प्यार और सस्पेंस से भरी कार्तिक आर्यन की फिल्म, इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज

Published : Oct 19, 2021, 01:54 PM IST
Dhamaka Trailer : सच, प्यार और सस्पेंस से भरी कार्तिक आर्यन की फिल्म, इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज

सार

कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका (Dhamaka) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। सामने आए फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक का ट्रांसफॉमेशन देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। उनकी यह फिल्म सच- प्यार और सस्पेंस से भरी पड़ी है। राम माधवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

मुंबई. लंबे समय कार्तिक आर्यन  (Kartik Aaryan) काफी लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी कार्तिक की फिल्म धमाका (Dhamaka) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। सामने आए फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक का ट्रांसफॉमेशन देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। उनकी यह फिल्म सच- प्यार और सस्पेंस से भरी पड़ी है। राम माधवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक एक सनकी पूर्व न्यूज एंकर का रोल प्ले कर रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया कि कार्तिक को उसके रेडियो शो पर एक अलार्मिंग कॉल आता है और उसे करियर में वापसी का मौका दिखाई देता है, हालांकि, इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है। 


एक दमदार किरदार
आपको बता दें कि अभी तक कार्तिक ने फिल्मों में सॉफ्ट और लवर ब्वॉय का रोल ही प्ले किया है। लेकिन इस फिल्म के जरिए वे धमाका करने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैन्स क्रेजी हो गए है और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि कार्तिक ने इस फिल्म की शूटिंग कोरोना काल में पूरी की थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी। धमाका में कार्तिक, मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब दोनों साथ दिखेंगे। 


कोरियन फिल्म की रीमेक
कार्तिक आर्यन की यह फिल्म कोरियन फिल्म द टेरर लाइव की रीमेक है। कार्तिक इसमें एक पत्रकार का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसका नाम अर्जुन पाठक है। फिल्म में कार्तिक-मृणाल के नजर आएंगे। फिल्म धमाका राम माधवानी फिल्म्स, आरएसवीपी मूवीज, लोट्टी कल्चरवर्क्स, लायनगेट्स फिल्म्स और ग्लोबल गेट एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। ट्रेलर देख एक ने कमेंट करते हुए लिखा- धमाका है बॉस कार्तिक आर्यन भी और ट्रेलर भी। एक अन्य ने लिखा- ट्रेलर देखने के बाद इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। एक बोला- ट्रेलर देखते ही मेरे रोगंटे खड़े हो गए।

 

ये भी पढ़े-

Bigg Boss 15: क्या मिल गए इन 2 के दिल, जताई एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स, दिलचस्प होगी लव स्टोरी

शाहिद कपूर की पत्नी ने बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अवतार तो लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स, खुद ही पढ़ लीजिए

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

जब शाहरुख की एक हरकत से भड़के सनी देओल ने फाड़ डाली थी पैंट, 16 साल तक नहीं की किंग खान से बात

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

PREV

Recommended Stories

Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस
Dharmendra और अमिताभ बच्चन की शोले के 50 साल, 4K प्रिंट रिलीज पर Gen Z का ऐसा रहा रिएक्शऩ