ब्रेकअप के बाद पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ दिखीं सारा अली खान, लोग बोले- फ्लॉप हो रहा था तो दूर भाग गई थी

Published : Jun 17, 2022, 05:01 PM IST
ब्रेकअप के बाद पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ दिखीं सारा अली खान, लोग बोले- फ्लॉप हो रहा था तो दूर भाग गई थी

सार

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान फिल्म 'लव आज कल' के दौरान रिलेशनशिप में थे। लेकिन जब यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी तो दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ मीडिया को पोज दे रहे हैं। ब्रेकअप के बाद यह पहला मौक़ा था, जब दोनों को साथ देखा गया। लेकिन इस वीडियो की वजह से सारा अली खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "जब फ्लॉप हो रहा था, तब सारा भाग गई थी। अब जब सुपरहिट हो गया तो फिर से आ गई।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "फिल्म हिट होती है तो सब पीछे पड़ जाते हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "वह सहज नहीं दिख रही है और ऐसा क्यों है, वह हम सभी जानते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "वह उससे बात करते वक्त चेहरा क्यों सिकोड़ रही है?" एक यूजर ने लिखा है, "ये पब्लिक है, ये सब जानती है।"कई लोग दोनों को लंबे समय बाद साथ देखकर हैरानी जता रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "ओह माय गॉड मेरे सार्तिक (सारा और कार्तिक) फिर साथ आ गए।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मैं जानती थी, वो दोनों एक-दूजे के लिए ही बने हैं।"

एक अवॉर्ड फंक्शन का है वीडियो

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का यह वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट का है, जो गुरुवार रात एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट द्वारा होस्ट किया गया था। सेरेमनी में जान्हवी कपूर, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, करन जौहर, कृति सेनान, कियारा आडवाणी और वरुण धवन समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। 

'लव आज कल' के दौरान था कार्तिक-सारा का अफेयर

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का अफेयर फिल्म 'लव आज  कल' के दौरान चल रहा था, जो 2020 में रिलीज हुई थी। हालांकि, न कभी सारा और न ही कार्तिक ने इस बारे में खुलकर कुछ कहा। लेकिन ब्रेकअप के लगभग दो साल बाद एक इंटरव्यू में कार्तिक ने यह इशारा जरूर किया था कि सारा और वे रिलेशनशिप में थे। दरअसल, पिछले महीने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' के प्रमोशन के दौरान जब कार्तिक से पूछा गया था कि सारा के साथ उनके अफेयर की चर्चा फिल्म 'लव आज कल' के प्रमोशन के लिए महज एक पब्लिसिटी स्टंट था? तो जवाब में उन्होंने कहा था कि हर चीज़ प्रमोशनल नहीं होती है। 

हाल ही में हिट हुई कार्तिक की फिल्म

कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म 'भूल भुलैया 2' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। अनीस बज्मी के निर्देशन वाली इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू की भी अहम भूमिका थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'फ्रेडी' और 'शहजादा' शामिल हैं। वहीं, सारा अली खान लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल फिल्म के साथ-साथ 'गैसलाइट' में भी दिखाई देंगी।

और पढ़ें...

जान्हवी कपूर का इतना बोल्ड अवतार देख लोगों ने उड़ाया मजाक, कुछ ने तो मिया खलीफा तक से कर डाली तुलना

राखी सावंत ने दिखाई अपने बेडरूम से बाथरूम तक की झलक, देखें उनके दुबई वाले घर की INSIDE PHOTOS

गरीबी को याद कर रोने वाले अनिल कपूर के पास है 134 करोड़ की संपत्ति, 3 बंगलों और कई लग्जरी कारों के हैं मालिक

आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी ऋतिक रोशन की नानी की हालत, ये 6 तस्वीरें देख दिल भर आएगा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?