दिशा पाटनी के साथ काम करने वाले थे कार्तिक आर्यन, करना चाहते हैं शाहरुख की वॉयलेंट लव स्टोरी का रीमेक

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर कार्तिक आर्यन ने बताया कि वे दिशा पाटनी के साथ एक फिल्म पर काम करने वाले थे। हालांकि, बाद में कुछ कारणों से यह काफी बन नहीं पाई। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि कार्तिक ने फैंस के किन सवालों के जवाब दिए...

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' बेहद सक्सेसफुल रही और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी। इन दिनों रोहित धवन की फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग में बिजी कार्तिक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फैंस द्वारा पूछे गए कुछ मजेदार सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनके फैंस ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल किए।

बहुत पहले ऑफर हुई थी यह फिल्म
इसी सेशन के दौरान कार्तिक से एक फैन ने पूछा कि उसने कभी पढ़ा था कि कार्तिक और दिशा पाटनी एक कॉलेज लव स्टोरी फिल्म में नजर आएंगे। उस फिल्म का क्या हुआ? इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा, 'मुझे इस फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं। यह सब कुछ फिल्ममेकर्स के फैसलों पर निर्भर करता है। यह खबर बेहद पुरानी है और अब यह फिल्म बंद भी हो चुकी है। हां उस वक्त इस बारे में बातचीत जरूर हुई थी।' खैर, हम जानते हैं कि कार्तिक से यह जवाब सुनकर उनके और दिशा पाटनी के फैंस जरूर निराश हुए होंगे पर हो सकता है कि दोनों एक्टर्स आगे चलकर किसी फिल्म में साथ नजर आएं।

Latest Videos

कई लोगों ने दिया ग्रे कैरेक्टर करने का सुझाव
वहीं इसी सेशन में जब एक फैन ने पूछा कि अगर कार्तिक को शाहरुख की कोई फिल्म करने का मौका मिले तो वह कौन सी फिल्म करना चाहेंगे? तो इसके जवाब में कार्तिक ने कहा कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' के क्लाइमैक्स सीन को देखकर कई लोगों ने उन्हें सजेस्ट किया कि उन्हें एक बार ग्रे कैरेक्टर जरूर प्ले करना चाहिए। ऐसे में अगर उन्हें शाहरुख की 'डर' का रीमेक करने का मौका मिले तो वे जरूर करेंगे।

साउथ की इस फिल्म के रीमेक पर कर रहे हैं काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक इन दिनों कृति सेनन के साथ फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की रीमेक है। ऐसे रोहित धवन निर्देशित कर रहे हैं, जो इससे पहले 2011 में 'देसी बॉयज' और 2016 में 'ढिशूम' जैसी फिल्में बना चुके हैं। अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में कार्तिक और कृति दूसरी बार साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों 'लुका छुपी' में साथ काम कर चुके हैं।

और पढ़ें...

'स्लमडॉग मिलेनियर' से स्टार बने देव पटेल अब बने रियल लाइफ हीरो, अंजान शख्स की मदद कर बचाई जान

पाकिस्तानी ड्रामा से इंस्पायर्ड थी सलमान की यह फिल्म, 3 एक्ट्रेसेस के छोड़ने के बाद कास्ट हुई थीं प्रीति जिंटा

Masoom Sawaal Poster: सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर देखकर भड़के लोग, दो दिन बाद रिलीज होनी है फिल्म

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग