सार
भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल रील नहीं बल्कि रियल लाइफ की एक घटना के चलते चर्चा में हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर की इस घटना ने देव को सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला...
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'स्लमडॉग मिलेनियर' और 'लाइफ ऑफ पाई' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर देव पटेल सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक अनजान शख्स की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। देव के इस साहसिक कदम के लिए सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
दोस्तों संग मिलकर बचाई अंजान शख्स की जान
मंगलवार 2 अगस्त की है। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में रहने वाले देव अपने कुछ दोस्तों के साथ सामान लेने वहां स्थित एक जनरल स्टोर में पहुंचे। इसी स्टोर के पास पहले से ही एक कपल लड़ रहा था। यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच चाकूबाजी शुरू हो गई और महिला ने पुरुष के सीने में चाकू मार दिया। इस चाकूबाजी को रोकने के लिए देव अपने दोस्तों के साथ बीच में कूद पड़े। इतना ही नहीं वे उस घायल व्यक्ति की हिफाजत के लिए पुलिस और एंबुलेंस के आने तक वहीं डटे भी रहे।
सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ
इस मामले पर एक्टर के प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के मुताबिक उस घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसकी हालत ठीक है। वहीं महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ देव पटेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कोई उन्हें रियल लाइफ हीरो बता रहा है तो कोई उनकी हिम्मत की दाद दे रहा है।
'स्लमडॉग मिलियनेयर' से रातों-रात बन गए थे स्टार
बात करें देव की तो उन्होंने 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से एक्टिंग डेब्यू किया था। यही वो फिल्म थी जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। डैनी बॉयल निर्देशित इस फिल्म ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म में देव के साथ बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी नजर आए थे। इसके अलावा देव 'लाइफ ऑफ पाय', 'द मैन हू नो इन्फिनटी' , 'लॉयन' और 'द ग्रीन लाइट' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। इन दिनों वे अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मंकी मैन' पर काम कर रहे हैं। वे इस फिल्म के राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं।
और पढ़ें...