कार्तिक-कियारा की अगली फिल्म का FIRST LOOK OUT, जानिए आखिर क्यों बदल दिया 'सत्यनारायण की कथा' का नाम?

Published : Aug 01, 2022, 12:56 PM ISTUpdated : Aug 01, 2022, 01:09 PM IST
कार्तिक-कियारा की अगली फिल्म का FIRST LOOK OUT, जानिए आखिर क्यों बदल दिया 'सत्यनारायण की कथा' का नाम?

सार

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' का टाइटल पहले 'सत्यनारायण की कथा' था, जिसे मेकर्स ने बदल दिया है। इस बीच खुद कार्तिक ने अपना और कियारा का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। 31 जुलाई को कियारा आडवाणी का बर्थडे था। उन्हें बधाई देते हुए कार्तिक ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "जन्मदिन मुबारक हो कथा। तुम्हारा सत्यप्रेम।" पोस्टर में कार्तिक और कियारा रोमांटिक अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में सॉफ्ट म्यूजिक सुनाई दे रहा है।

बदल दिया फिल्म का नाम

फिल्म का नाम पहले 'सत्यनारायण की कथा' था। यहां तक कि इसका लोगो तक रिलीज कर दिया गया था। लेकिन मेकर्स ने अब टाइटल बदलकर 'सत्यप्रेम की कथा' कर दिया था। दरअसल, सत्यनारायण भगवान विष्णु का एक नाम है और उनकी कथा को सत्यनारायण की कथा कहा जाता है , जो भारतवर्ष में विशेष आस्था के साथ की जाती है। फिल्म के मेकर्स ने किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए टाइटल बदला है।

कार्तिक की पोस्ट पर आ रहे ऐसे कमेंट

फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वान ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "मेरे सत्यप्रेम और कथा।" वहीं, खुद कियारा ने कमेंट करते हुए लिखा है, "तुमसे सेट पर मिलती हूं।" लोग यह अनुमान भी लगा रहे हैं कि कहीं दोनों डेट तो नहीं कर रहे।  एक यूजर ने कमेंट करके पूछा है, "क्या वे डेट कर रहे हैं?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "पहले रीत, अब कथा।" एक यूजर ने कमेंट किया है, "खूबसूरत कपल।" फर्स्ट लुक इस कदर वायरल है कि खबर लिखे जाने तक इसे 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

कार्तिक-कियारा की साथ में दूसरी फिल्म

यह कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी की दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों को 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2)  में साथ देखा जा चुका है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक का नाम रूहान रंधावा और कियारा का नाम रीत ठाकुर था। 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी और सुपरहिट रही थी। 

कार्तिक, कियारा के अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट

कार्तिक की अन्य अपकमिंग फिल्मों में 'फ्रेडी', 'शहजादा' और कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म शामिल हैं। वहीं, कियारा 'भूल भुलैया 2' के बाद 'जुग जुग जियो' में नज़र आ चुकी हैं। वे 'सत्यप्रेम की कथा' के अलावा  'गोविंदा नाम मेरा' और तेलुगु भाषा की फिल्म 'RC15' में भी नज़र आएंगी।

और पढ़ें...

2 महीने से खौफ के साए में जी रहे सलमान खान ने लिया बंदूक का लाइसेंस, कार भी बुलेट प्रूफ कराई

एक गलती ने 25 कमरों वाले बंगले और 7 लग्जरी कारों के मालिक भगवान दादा को कर दिया था कंगाल, चॉल में हुआ था निधन

World Breastfeeding Week: जब बच्चों को पब्लिकली ब्रैस्ट फीडिंग कराती नज़र आईं ये 11 एक्ट्रेस, देखें PHOTOS

फैशन शो में अर्जुन-मलाइका की केमिस्ट्री देखते रह गए लोग, कहीं फ़्लाइंग KISS तो कहीं दिखे LOVEY DOVEY MOMENTS

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?
'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!