क्या इस वजह से चली गई थी Kartik Aryan की आवाज, कर रहे थे फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग

कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से लाइम लाइट में बने हुए। अब खबर है कि उनकी आवाज चली गई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म  भूल भुलैया 2 की शूटिंग के दौरान उनकी आवाज चली गई थी। हालांकि, कुछ देर बाद वे नॉर्मल हो गए थे और आवाज भी वापस आ गई थी।

मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) पिछले कुछ समय से लाइम लाइट में बने हुए। कुछ महीने खबर आई थी उन्हें करन जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 से निकाल दिया गया। इसके बाद उन्हें एक और फिल्म से हाथ धोना पड़ा था। अब खबर है कि उनकी आवाज चली गई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म भूल भुलैया 2 (Film Bhool Bhulaiyaa 2) की शूटिंग के दौरान उनकी आवाज चली गई थी। हालांकि, कुछ देर बाद वे नॉर्मल हो गए थे और आवाज भी वापस आ गई थी। वे फिल्म का क्लाइमेक्स शूट कर रहे थे।


फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है- तब्बू और कार्तिक फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे। यह एक जबरदस्त सीन होने वाला था, जिसमें खूब ड्रामा और एक्शन था। कार्तिक को सीन को बहुत चीखना-चिल्लाना था। शूट के आखिर में कार्तिक की आवाज ही चली गई। ये देखकर सभी लोग बहुत ज्यादा डर गए थे। आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने बताया है कि उनको अपनी आवाज को थोड़ा आराम देने की जरूरत है और कुछ भी गंभीर नहीं है। डायरेक्टर अनीस बाज्मी भी इस बात को सुनकर काफी शॉक्ड रह गए थे। उन्होंने कहा कि ये ऐसा एक्सपीरियंस है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।


कार्तिक आर्यन की लगी लॉटरी
खबरों की मानें तो कार्तिक आर्यन की लॉटरी लग गई हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के हिसाब से  फिल्म डायरेक्टर वासु भगनानी ने उन्हें एकसाथ तीन फिल्मों की डील का ऑफर की है। हालांकि, ये डील कितने रुपए की होगी इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वर्कफ्रंट की बात करें त वे धमाका, लुका छिपी 2, सत्यानारायण की कथा, फ्रेड्डी, कैप्टन इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय