Katrina kaif बनीं मिसेज कौशल, शाही अंदाज में विक्की कौशल को पहनाया जयमाला, देखें शादी का Video

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल  ने आज 3.30 से 3.45 के बीच सात फेरे लिए। यह भी खबर सामने आ रही है कि दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने के पहले इस क्षेत्र के प्रसिद्ध चौथ माता मंदिर में देवी का आशीर्वाद लेने भी पहुंचे। जयमाला के रस्म का वीडियो भी सामने आ गया है। 

मुंबई. बॉलीवुड  के मैरिड कपल्स में कैटरीना कैफ (Katrina kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kushal) का नाम शामिल हो गया है। राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसस फोर्ट में शाही अंदाज में दोनों ने सात फेरे लिए। अब कैटरीना कैफ ऑफिशियली मिसेज कौशल हो गई हैं। पति -पत्नी बने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तस्वीरें और वीडियो लीक हो गई है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने आज 3.30 से 3.45 के बीच सात फेरे लिए। यह भी खबर सामने आ रही है कि दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने के पहले इस क्षेत्र के प्रसिद्ध चौथ माता मंदिर में देवी का आशीर्वाद लेने भी पहुंचे। जयमाला के रस्म का वीडियो भी सामने आ गया है। रॉयल अंदाज में कैटरीना ने विक्की कौशल को वरमाला पहनाया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महल के उपरी माले पर कैटरीना और विक्की कौशल दूल्हा-दुल्हन के लिबास में खड़े हैं। इनके हाथों में फूलों का माला है। वहीं राजशी अंदाज में पटाका लहराया जा रहा है। आतिशबाजी हो रही है। इन सबके बीच उन्होंने एक दूजे को जयमाला पहनाई। जिसके बाद जमकर पुष्प वर्षा की गई। 

Latest Videos

शाही अंदाज में कपल ने लिए सात फेरे 

इसके बाद शादी की रस्म अदा की गई। दोस्तों और परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए। इसे बाद नवविवाहित जोड़े ने परिवार के लोगों का आशीर्वाद लिया। अब फोर्ट में रिस्पेशन पार्टी की तैयारी चल रही हैं। विक्की कैट के रिसेप्शन में कई वीवीआईपी लोग शामिल हो सकते हैं। जिसमें अंबानी परिवार, अक्षय कुमार, शाहरुख खान के आने की खबर हैं। 

कैटरीना-विक्की ने ओटीटी को बेचे टेलीकास्ट राइट्स 

बता दें कि कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) को बेच दिए हैं। कपल ने 80 करोड़ रुपए में ये राइट्स बेचे हैं। शादी को प्राइवेट रखने की वजह भी यही है। इस भारी-भरकम डील के चलते ही कैटरीना-विक्की ने शादी में आने वाले मेहमानों से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) साइन करवाया है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025