Katrina Kaif और Vicky Kaushal का हुआ रोका, मुंहबोले भाई Kabir Khan के घर हुई सेरेमनी

Published : Nov 07, 2021, 07:56 PM IST
Katrina Kaif और Vicky Kaushal का हुआ रोका, मुंहबोले भाई Kabir Khan के घर हुई सेरेमनी

सार

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की खबरें इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं। इसी बीच खबर है कि कपल ने एक छोटी रोका सेरेमनी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रोका सेरेमनी फिल्म 'एक था टाइगर' (Ek tha Tiger) के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के घर पर हुई है। 

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की खबरें इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं। इसी बीच खबर है कि कपल ने एक छोटी रोका सेरेमनी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रोका सेरेमनी फिल्म 'एक था टाइगर' (Ek tha Tiger) के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के घर पर हुई है। कैटरीना ने कबीर खान के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' और 'न्यूयॉर्क' में काम किया है। इसके साथ ही वो कबीर खान को अपना मुंहबोला भाई भी मानती हैं। 

बता दें कि विक्की और कैटरीना की रोका सेरेमनी बेहद प्राइवेट रही और इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। कैटरीना की ओर से मां Suzanne Turquoette और छोटी बहन इसाबेल, जबकि विक्की के माता-पिता श्याम और वीणा कौशल के साथ उनके छोटे भाई सनी कौशल भी रोका सेरेमनी का हिस्सा बने। 

कैटरीना और विक्की की फैमिली के एक करीबी सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया- ये एक छोटी लेकिन सुंदर रोका सेरेमनी थी। रोशनी और सजावट थी और कैटरीना लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। चूंकि दिवाली की तारीखें शुभ मुहूर्त थीं, इसलिए दोनों के परिवारों ने यह फैसला किया। इस सेरेमनी में कबीर खान की वाइफ मिनी माथुर भी मौजूद थीं। 

दिसंबर में हो सकती है शादी : 
चर्चा है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर में राजस्थान में शादी कर सकते हैं। दोनों हनीमून पर नहीं जाएंगे क्योंकि दोनों के पास अपने वर्किंग कमिटमेंट्स हैं। कैटरीना को टाइगर 3 की शूटिंग करनी है जबकि विक्की सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर की शूटिंग शुरू करेंगे। कैटरीना और विक्की ने अभी तक दोस्तों को न तो कोई आमंत्रण भेजा है और न ही कोई कॉल किया है। फिलहाल शादी की डेट और वेन्यू के बारे में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें -

आखिर कौन था वो शख्स जो चाहता था Bhagyashree के साथ घिनौनी हरकत करें Salman Khan, उड़ गई थी एक्ट्रेस की नींद

Anushka Shetty Birthday: 2 भाइयों की इकलौती बहन हैं Bahubali की देवसेना, कभी ड्राइवर को दी थी इतने लाख की CAR

Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नया पोस्टर रिलीज, फैन्स को दिया सरप्राइज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

OMG 2 First Look: बढ़े बाल, नीला चेहरा और शिव रूप में दिखे अक्षय कुमार, महाकाल में कर रहे शूटिंग

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?