नई नवेली दुल्हन Katrina Kaif का देवर ने ऐसे किया वेलकम, पोस्ट शेयर कर इस नाम से पुकारा भाभी को

Published : Dec 10, 2021, 11:05 AM IST
नई नवेली दुल्हन Katrina Kaif का देवर ने ऐसे किया वेलकम, पोस्ट शेयर कर इस नाम से पुकारा भाभी को

सार

राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में  9 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध गए हैं। कैटरीना के देवर सनी कौशल ने अपनी भाभी के लिए इमोशन पोस्ट शेयर कर उनका फैमिली में वेलकम किया। 

मुंबई. राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में  9 दिसंबर को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के बाद दोनों की कई सारी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इन फोटोज में दुल्हन बनी कैटरीना लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। कुछ मिनट पहले सामने आई फोटोज से पता चलता है कि नया शादीशुदा जोड़ा जयपुर से मुंबई के लिए रवाना हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना ससुराल में कुछ रस्मों को निभाएंगी। इसके बाद कपल अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज करेगा। इसी बीच कैटरीना के देवर सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने अपनी भाभी के लिए इमोशन पोस्ट शेयर कर उनका फैमिली में वेलकम किया। सनी ने लिखा- आज दिल में एक और की जगह बन गई। फैमिली में आपका स्वागत है परजाई जी। इस खूबसूरत जोड़े को बस ढेर सारा प्यार और जीवन भर की खुशियां।


अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में होंगे बिजी
मुंबई लौटने के बाद कैट-विक्की दोनों ही अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे। कैटरीना जनवरी में सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। इस फिल्म के कुछ खास सीन्स मुंबई की अलग-अलग लोकेशन पर शूट किए जाएंगे। इसके लिए खास सेट्स तैयार किए गए हैं। इसके अलावा कैटरीना श्रीराम राघवन की एक फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हो जाएंगी। वहीं, विक्की भी सारा अली खान के साथ एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा भी उनके पास कुछ और प्रोजेक्ट्स है, जिनपर वे जल्दी ही काम शुरू करेंगे। 


शादी को रखा सीक्रेट
आपको बता दें कि कैटरीना-विक्की ने अपनी शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा। उन्होंने अपनी शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े बहुत ही कम लोगों को न्यौता भेजा था। शादी में मोबाइल तक ले जाने की इजाजत नहीं थी। फिर भी शादी से जुड़ी से कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वैसे, पति-पत्नी बनने के बाद दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ शादी की फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज पर प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट्, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, सोनू सूद, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, अनुष्का शर्मा सहित कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी।


- शादी में कैटरीना ने लाल रंग का लहंगा कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं, विक्की ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। दोनों के ही शादी के जोड़े सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं। कैटरीना का लहंगा कुछ खास है। उनके इस लुक में पंजाबी दुल्हन का ट्विस्ट एड किया गया। 

 

ये भी पढ़ें -
Rati Agnihotri Birthday: बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन

पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा

पति और बच्चों को अकेला छोड़ Salman Khan संग विदेश रवाना हुई Shilpa Shetty, पहन रखे थे 2 रंग के जूते

चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी

Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

आखिर कैसे शुरू हुई Katrina Kaif-Vicky Kaushal की लव स्टोरी, फेरों से पहले जानें दोनों के रिश्ते की कहानी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?