Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: शादी के लिए रवाना होने की तैयारी में दुल्हन के घरवाले, Video

Published : Dec 06, 2021, 09:52 AM IST
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: शादी के लिए रवाना होने की तैयारी में दुल्हन के घरवाले, Video

सार

कुछ देर पहले एक वीडियो सामने आया है, जो कैटरीना कैफ के घर के बाहर का है। इसमें देखा जा सकता है कि कार में बड़े-बड़े सूटकेस रखे जा रहे हैं। इससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि वे राजस्थान के लिए रवाना होने की तैयारी में है।

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी तैयारियां जोरों पर चल रही है। दोनों के परिवारवाले इस शादी को लेकर काफी खुश है। कल यानी 7 दिसंबर से शादी की रस्में  राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शुरू हो जाएगी। कुछ देर पहले एक वीडियो सामने आया है, जो कैटरीना के घर के बाहर का है। इसमें देखा जा सकता है कि कार में बड़े-बड़े सूटकेस रखे जा रहे हैं। इससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि वे राजस्थान के लिए रवाना होने की तैयारी में है। ये बात और है कि  कैटरीना या विक्की की ओर से अब तक शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। खबरों की मानें तो शादी में इन्वाइट किए गए करीब 120 गेस्ट के वेन्यू पर पहुंचने का सिलसिला सोमवार शाम से शुरू हो जाएगा। 


बॉलीवुड सेलेब्स होंगे शादी में शामिल
रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना-विक्की अपने घरवालों के साथ सोमवार को जयपुर पहुंचे जाएंगे।। जयपुर से होने वाले दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर से वेडिंग वेन्यू जाएंगे। कपल अपनी शादी को मीडिया की नजरों से छुपाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी के बाद दोनों इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन रखेंगे। शादी में बॉलीवुड से शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के शामिल होने की उम्मीद है।


हाई सिक्युरिटी के बीच होगी रॉयल वेडिंग
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी को शाही बनाने के लिए सवाई माधोपुर में तैयारियां चल रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट हाई सिक्युरिटी के हवाले किया गया है। VIP गेस्ट्स की सिक्युरिटी का जिम्मा जयपुर की MH सिक्योरिटी कंपनी को दिया गया है। इस दौरान 100 बाउंसर होटल के बाहर सुरक्षा में तैनात रहेंगे। ये बाउंसर भी रविवार को यहां पहुंच चुके हैं। शादी में आने वाले मेहमान को खाने में पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके लिए होटल सिक्स सेंस मैनेजमेंट ने सवाई माधोपुर के जनता जोधपुर स्वीट होम से कॉन्टैक्ट किया है। इन व्यंजनों में केर-सांगरी, हल्दी की सब्जी और लहसुन चटनी लंच और डिनर में शामिल की जा सकती है। 


- इंडिया टुडे की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, जबकि वीआईपी गेस्ट के आने-जाने दौरान यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी बड़वारा पुलिस की होगी। बता दें कि जिस जगह शादी होगी उसके एरिया के दूर-दूर पर बैरीकेट्स लगाएं जाएंगे ताकि हर कोई अंदर न सके। 

 

ये भी पढ़ें -
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: दूल्हे के पापा ने इन लोगों के लिए घर के बाहर किया खाने का इंतजाम

Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम

Katrina Kaif Vicky Marriage : शादी के इतने दिन पहले होटल हाई सिक्युरिटी के हवाले, मोबाइल भी किया बैन

Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: एक जुनून के चलते विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की नौकरी को मारी थी ठोकर

Katrina Kaif Vicky Marriage : स्पेशल तौर पर डिजाइन किए कांच से बने रॉयल मंडप में 7 फेरे लेगा कपल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?