Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding:सब्यसाची नहीं बल्कि शादी में इन 2 डिजाइनरों के कपड़े पहनेंगी कैटरीना

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित खबरों में से एक है। खबर थी कि शादी में कैटरीना मशहूर डिजाइनर सब्यसाची (Sabyasachi) के लहंगे में नजर आएंगी। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो मेहंदी, संगीत और शादी में कैटरीना सब्यसाची नहीं, बल्कि दूसरे डिजाइनर्स के आउटफिट में दिखेंगी।

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित खबरों में से एक है। हर तरफ बस इसी कपल की शादी के चर्चे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 9 दिसंबर को शादी करेंगे। हालांकि, शादी की रस्में 7 दिसंबर से ही शुरू हो जाएंगी। अब तक खबर थी कि अपनी शादी में कैटरीना कैफ मशहूर डिजाइनर सब्यसाची (Sabyasachi) के लहंगे में नजर आएंगी। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो मेहंदी, संगीत और शादी तीनों ही दिन कैटरीना सब्यसाची नहीं, बल्कि दूसरे डिजाइनर्स के आउटफिट में दिखेंगी।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना कैफ मेहंदी वाले दिन अबू जानी (Abu Jani) द्वारा डिजाइनर की गई ड्रेस को पहनेंगी। वहीं संगीत सेरेमनी के दिन वो  मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के आउटफिट में नजर आएंगी। वहीं, वेडिंग रिसेप्शन पर गूची द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा या फिर साड़ी पहनेंगी। कैटरीना के होने वाले दूल्हे राजा यानी विक्की कौशल की बात करें तो वो मेहंदी और संगीत पर कुणाल रावल और राघवेंद्र राठौर द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस में नजर आएंगे। वहीं, शादी के लिए विक्की ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट सिलेक्ट किया है। 

Latest Videos

कैटरीना का टॉवेल फोटोशूट करने वाले टेस्टिनों भी आएंगे : 
रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना-विक्की की शादी में मारियो टेस्टिनो भी मेहमान होंगे। टेस्टिनो ने 2017 में कैटरीना कैफ का टॉवल में हॉट फोटोशूट किया था। माना जा रहा है कि टेस्टिनों इस शादी में शिरकत करेंगे और अपने कैमरे से दूल्हा-दुल्हन की खूबसूत तस्वीरें निकालेंगे। 

शादी से पहले होगी कोर्ट मैरिज : 
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान के अपने वेडिंग फंक्शन के लिए रवाना होने से पहले मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे। दोनों स्टार्स इस वक्त अपनी शादी की तैयारियों के साथ-साथ फिल्मों में भी बिजी हैं। ऐसा लग रहा है कि अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ये कपल शादी के बाद भी बिजी रहेगा।

यहां होगी कैटरीना-विक्की की शादी : 
रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी राजस्थान में रणथम्भौर नेशनल पार्क के पास होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में होगी। फिलहाल इनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शादी में आने वाले खास मेहमानों के लिए 5 स्टार ताज और ओबेरॉय होटल की बुकिंग हो चुकी है। इनमें करीब 125 वीआईपी गेस्ट ठहरेंगे। इतना ही नही, शादी में आने वाले मेहमानों के लिए स्पेशल राजस्थानी पकवान परोसे जाएंगे। 

ये भी पढ़ें -

बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात

तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा.. जब आधी को Salman Khan के कमरे में जाकर इस शख्स ने किया था सवाल

Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल

Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम

जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा

Arjun Rampal Birthday:बीवी को तलाक दे 15 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़े अर्जुन रामपाल, शादी से पहले बने पापा

सिर झुकाए Shilpa Shetty तो मुंह छुपाते नजर आए Raj Kundra, इधर जिम के बाहर इस हाल में दिखी Malaika Arora 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल