इस तारीख से शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 12', अमिताभ बच्चन जल्द सोशल मीडिया पर करेंगे ऐलान

Published : Sep 18, 2020, 05:50 PM IST
इस तारीख से शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 12', अमिताभ बच्चन जल्द सोशल मीडिया पर करेंगे ऐलान

सार

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepate) का सीजन 12 जल्द शुरू होने वाला है। एक बार फिर इस शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन का पहला एपिसोड 28 सितंबर, 2020 को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। 

मुंबई। 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepate) का सीजन 12 जल्द शुरू होने वाला है। एक बार फिर इस शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन का पहला एपिसोड 28 सितंबर, 2020 को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। 

 

शो से जुड़े सूत्र के मुताबिक, शो के क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपने तीन कैंपेन पूरे कर दिए हैं। अगले हफ्ते से कंटेस्टेंट्स के प्रोमो भी सामने आएंगे। इसके बाद 28 सितंबर को शो का प्रीमियर होगा। अब तक अमिताभ ने 20 एपिसोड्स की शूटिंग पूरी कर ली है। 21 सितम्बर के बाद वे बिना किसी ब्रेक के एक हफ्ते तक लगातार शूट करेंगे। बिग बी एक दिन में दो एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेते हैं। अमिताभ जल्द ही शो के शुरू होने की घोषणा सोशल मीडिया पर करेंगे। 

 

बता दें कि केबीसी में इस बार 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन नहीं होगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते शो में ऑडियंस को नहीं बुलाया गया है, जिसकी वजह से मेकर्स 'ऑडियंस पोल' की जगह किसी नई लाइफ लाइन को इंट्रोड्यूस करेंगे। 

केबीसी की शुरुआत आज से 20 साल पहले 2000 में हुई थी। उस वक्त यह शो इतना पॉपुलर हुआ कि रात को सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। इसके तीसरे सीजन को छोड़ दें तो बाकी के सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं। तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। शो ऑनएयर होते ही कुछ दिनों बाद इसकी टक्कर सलमान खान के शो बिग बॉस 14 से होगी।

PREV

Recommended Stories

शिल्पा शेट्टी की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब बेंगलुरु वाला रेस्टोरेंट विवाद में-इसलिए FIR दर्ज
Border 2 Teaser में दिखे 8 एक्टर्स की उम्र कितनी? सनी देओल की हीरोइन उनसे 24 साल छोटी