
मुंबई. साउथ स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) की आंधी ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर ऐसी धाक जमा रखी है कि कोई दूसरी फिल्म इसे हिला नहीं पा रही है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई केजीएफ 2 का क्रेज अभी भी बरकरार है। इसके आगे पीछे रिलीज हुई सारी फिल्में औंधे मुंह गिरी। आपको बता दें कि केजीएफ 2 ने वर्ल्डवाइल्ड 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म ने 5वें हफ्ते के चौथे दिन 9.52 करोड़ रुपए कमाए है। वहीं, बात 13 मई को रिलीज हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) की बात करें तो ये भी केजीएफ 2 के आगे पानी मांगती नजर आ रही है। ये फिल्म अभी तक 12 करोड़ ही कमा पाई है। ऐसा माना जा रहा था कि यशराज के बैनर तले बनी फिल्म जयेशभाई जोरदार यश की फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगा देगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
साउथ फिल्मों की चांदी
आपको बता दें कि पुष्पा, आरआरआर और फिर आी केजीएफ 2 ने बॉक्सऑफिस पर ऐसा कदर मचाया कि इनके आगे कोई भी बॉलीवुड फिल्म टिक नहीं पाई। केजीएफ 2 से पहले राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR ने बॉक्सऑफिस पर कब्जा जमा रखा था। फिर जब केजीएफ 2 रिलीज हुई तो इसने ऐसा हंगामा किया कि इसके आगे दूसरी कोई फिल्म टिक ही नहीं पाई। फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार बढ़ ही रहा है। केजीएफ के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के राइट्स करीब 320 करोड़ रुपए में बिके है। हालांकि, इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदा है, ये जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। बता दें कि फिल्म 27 मई को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
आ रहा केजीएफ का अगला पार्ट
हाल ही में खबर सामने आई थी कि केजीएफ 2 की बंपर कमाई और लोगों में इसका क्रेज देखते हुए फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाने के लिए मेकर्स विचार कर रहे है। कुछ दिन पहले केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के तीसरे पार्ट को मार्वल यूनिवर्स स्टाइल में बनाने पर विचार किया जा रहा है। फिल्म के तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है। खबरें तो यह भी सामने आई थी कि तीसरे पार्ट फिल्म बाहुबली में विलेन का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती की लेने का प्लान चल रहा है। वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर ने हाल ही में बताया था कि फिल्म के तीसरे पार्ट में भी यश ही लीड हीरो होंगे। तीसरे भाग की शूटिंग कुछ महीनों में शुरू होगी और ये फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
पहले भरी महफिल में कंगना रनोट ने इस शख्स को लगाया गले, फिर गाल पर किए एक के बाद एक धड़ाधड़ Kiss
कुंडली भाग्य के धीरज धूपर की पत्नी की गोद भराई, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी होने वाली मम्मी, PHOTOS
PHOTOS: बोल्ड-सेक्सी और बैकलेस ड्रेस में हिना खान ने दिखाया जलवा, लंदन की सड़कों पर यूं आई नजर
ऐश्वर्या राय की बेटी की मुस्कान पर फिदा सभी, आराध्या ने दिए ऐसे पोज खिल उठा मम्मी का चेहरा, PHOTOS
डीप नेक की बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, बोल्ड लुक से किया आंहें भरने को मजबूर, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।