Nikamma Trailer: एक निकम्मे को सुधारने शिल्पा शेट्टी बनी सुपर वुमन, फिर यूं आया लाइफ में ट्विस्ट

Published : May 17, 2022, 12:36 PM ISTUpdated : May 17, 2022, 12:59 PM IST
Nikamma Trailer: एक निकम्मे को सुधारने शिल्पा शेट्टी बनी सुपर वुमन, फिर यूं आया लाइफ में ट्विस्ट

सार

शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें शिल्पा सुपर वुमन के लुक में नजर आई।

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की अपकमिंग फिल्म निकम्मा (Nikamma) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। इस फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) लीड रोल में है। इनके अलावा फिल्म में शर्ली सेतिया, सुनील ग्रोवर और समीर सोनी भी है। बता दें कि ये फिल्म 2017 में आई तेलुगु फिल्म मिडिल क्लास अब्बाई की हिंदी रीमेक है, जो 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोनी पिक्चर इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को शब्बीर खान ने डायेक्टर किया है। सामने आए ट्रेलर में एक्शन, रोमांस, कॉमेडी का तड़का देखने को मिल रहा है। बता दें कि ये फिल्म 2020 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोराना महामारी के कारण इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई।


कुछ ऐसा है निकम्मा का ट्रेलर
सामने आए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अभिमन्यु दसानी जो आदी का रोल प्ले कर रहे है, को खाना-सोना और मौज-मस्ती करना ही पसंद है। उसे किसी भी काम को करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो पूरी तरह से आलसी है। वो एक तरह से निकम्मा है और सिर्फ अपनी मौज-मस्ती के बारे में सोचता है। फिर एक दिन उसकी लाइव में जबरदस्त ट्विस्ट आता है, जब शिल्पा शेट्टी यानी अवनी की एंट्री होती है, जो एक सुपर वुमन बनकर आदी की जिंदगी को हिला कर रख देती है। वो आदी से घर का सारा काम यानी खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने तक करवाती है। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिल्पा सिर्फ सुपर वुमन के कॉस्ट्यूम में एंट्री लेती है, बाकी उनका लुक आमजन की तरह ही दिख रहा है। फिर आदी की जिंदगी में कुछ ऐसा मोड़ आता जब वो अपनी निकम्मेपंती छोड़कर एक्शन मोड में आ जाता है। लेकिन, ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। 


20 साल पुराना गाना जोड़ा फिल्म में 
सामने आए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसमें 20 साल पहले आई फिल्म क्या दिल ने कहा का गाना निकम्मा किया इस दिल ने इस दिल ने किया है निकम्मा.. जोड़ा गया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर फैन्स कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- धमाकेदार ट्रेलर। एक ने लिखा- दोनों लीड स्टार्स ने शानदार एक्टिंग की है। एक ने लिखा- ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो गए तो दूसरा बोला- इसे देखकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं। इसी तरह अन्य ने भी जमकर कमेंट्स किए।

 

ये भी पढ़ें
कुंडली भाग्य के धीरज धूपर की पत्नी की गोद भराई, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी होने वाली मम्मी, PHOTOS

PHOTOS: बोल्ड-सेक्सी और बैकलेस ड्रेस में हिना खान ने दिखाया जलवा, लंदन की सड़कों पर यूं आई नजर

ऐश्वर्या राय की बेटी की मुस्कान पर फिदा सभी, आराध्या ने दिए ऐसे पोज खिल उठा मम्मी का चेहरा, PHOTOS

डीप नेक की बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, बोल्ड लुक से किया आंहें भरने को मजबूर, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?