Laal Singh Chaddha: फिल्म क्या फ्लॉप हुई, आमिर खान को मिल रहे झटके पे झटके, अब ये डील हुई कैंसिल

Published : Aug 21, 2022, 05:59 PM IST
Laal Singh Chaddha: फिल्म क्या फ्लॉप हुई, आमिर खान को मिल रहे झटके पे झटके, अब ये डील हुई कैंसिल

सार

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म की कमाई की हालात काफी खस्ता है। इसी बीच खबर आ रही है फिल्म जो ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वो डील कैंसिल कर दी गई है। इससे आमिर को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म फ्लॉप होने के साथ ही अब इसकी ओटीटी रिलीज भी कैंसिल कर दी गई है। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने अपनी डील कैंसिल कर दी है। इस खबर के सामने आते ही यह कहा जा रहा है कि आमिर की फिल्म के फ्लॉप होने के साथ ही उन्हें एक के बाद झटके मिल रहे है। रिपोर्ट्स की मानें फिल्म रिलीज से पहले ही आमिर ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए नेटफ्लिक्स को डिजीटल राइट्स बेचने के लिए भारी भरकन रकम की डिमांड रखी थी। खबरों की मानें तो उन्होंने करीब 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की डिमांड की थी। लेकिन अब फिल्म फ्लॉप होते ही सबकुछ धरा का धरा रह गया।


आमिर खान को हुआ बड़ा नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान ने शर्त रखी थी लाल सिंह चड्ढा को रिलीज के 6 महीने बाद ओटीटी पर लाया जाएगा। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने आमिर से इस गैप को कम करने के लिए कई बार कहा और उनके साथ कई मीटिंग्स भी की। हालांकि, आमिर इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद फिल्म के डिजीटल राइट्स पर बात आई तो आमिर ने करीब 150 करोड़ रुपए की मांग रखी। इसे लेकर भी नेटफ्लिक्स और आमिर के बीच काफी चर्चा हुई। नेटफ्लिक्स फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए 80 से 90 करोड़ रुपए देने की बात कर रहा था, लेकिन आमिर इसके लिए तैयार नहीं हुए। काफी माथापच्ची के बाद आखिरकार नेटफ्लिक्स ने उन्हें 50 करोड़ रुपए की डील दी। लेकिन इस पर आमिर राजी नहीं हुए और वे 125 करोड़ मांगने लगे। कहा जाता है कि उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए तक का बिजनेस तो कर ली लेंगी। लेकिन पासा उल्टा पड़ गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अपनी रिलीज के 11 दिन के अंदर भी लागत नहीं निकाल पाई। 


बायकॉट का बुरा असर पड़ा आमिर खान की फिल्म पर
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट पर बुरा असर पड़ा। रिलीज से पहले ही फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट का ट्रेंड शुरू हो गया था। इसके अलवा इसी फिल्म के साथ अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी रिलीज हुई। दोनों फिल्म के क्लैश की वजह से बिजनेस पर फर्क पड़ा। 

 

ये भी पढ़ें
कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं

लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का निकला दम, साउथ की इन दो छोटी फिल्मों फिर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

Cutputlli से पहले अक्षय कुमार ने की साउथ की इन 8 हिट फिल्मों की रीमेक, सिर्फ इतनी ही दिखा पाईं कमाल

ऑनस्क्रीन देवर भाभी 20 साल से रह रहे साथ, इस वजह से अभी तक नहीं की TV कपल ने शादी

बिना ब्रा के सड़कों पर घूमती दिखीं पूनम पांडे, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स, एक बोला-आ गई मर्दाना औरत

PREV

Recommended Stories

'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल
Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!