Lata Mangeshkar Covid Update: 7 डॉक्टरों की टीम कर रही लता मंगेशकर का इलाज, सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे लोग

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गई हैं। उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है, जहां 7 डॉक्टरों की टीम मिलकर उनका इलाज कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर कोरोना के साथ ही  निमोनिया से भी पीड़ित हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2022 12:41 PM IST / Updated: Jan 11 2022, 06:12 PM IST

मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गई हैं। उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है, जहां 7 डॉक्टरों की टीम मिलकर उनका इलाज कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर कोरोना के साथ ही  निमोनिया से भी पीड़ित हैं। 92 साल की स्वर कोकिला को नवंबर 2019 में भी निमोनिया हो गया था। उस समय उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी और उन्हें 28 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। 

लता मंगेशकर की रिश्तेदार रचना के मुताबिक, वो ठीक हैं और उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें केवल सावधानियों के चलते ICU में एडमिट किया गया है। दीदी की अच्छी सेहत के लिए हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं। अस्पताल में 7 डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी है। वहीं, उनका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी के मुताबिक, लताजी को निमोनिया हुआ है और उनकी हालत स्थिर है। 

Koo App

जबसे लता मंगेशकर के कोरोना पॉजिटिव होने और अस्पताल में एडमिट होने की खबर आई है, तभी से ट्विटर पर #GetWellSoon ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा कू पर भी लोग लता दीदी की अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांग रहे हैं। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कू पर लिखा- स्वरकोकिला सुश्री लता मंगेशकर 'दीदी' के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है..पितरेश्वर हनुमान जी उन्हें जल्द स्वस्थ करें। 

लता जी को गाते हुए 80 साल पूरे : 
स्वर साम्राज्ञी की उपाधि से सम्मानित लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को बॉलीवुड में गाते हुए 80 साल पूरे हो गए हैं। भारत रत्न से सम्मानित 92 साल की लता मंगेशकर ने ये बात खुद दिसंबर, 2021 में फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- 16 दिसंबर 1941 को, ईश्वर का, पूज्य माई और बाबा का आशीर्वाद लेकर मैंने रेडियो के लिए पहली बार स्टूडियो में 2 गीत गाए थे। आज इस बात को 80 साल पूरे हो रहे हैं। इन 80 सालों में मुझे जनता का असीम प्यार और आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि आपका प्यार, आशीर्वाद मुझे हमेशा यूं ही मिलता रहेगा।

36 से ज्यादा भाषाओं में गा चुकीं गाने : 
28 सितंबर, 1929 को इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में जन्मी लता (Lata Mangeshkar) का नाम पहले 'हेमा' था। हालांकि जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था। छह दशक से हिन्दुस्तान की आवाज बन चुकीं लताजी ने 36 से ज्यादा भाषाओं में करीब 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता मंगेशकर ने शादी नहीं की। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह बताते हुए खुलासा किया था कि आखिर वो ऐसा क्यों नहीं कर पाईं। 

ये भी पढ़ें
Amrapali Dubey Birthday: ऐसा मिला था इस भोजपुरी हीरोइन को पहला ब्रेक, रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड

Anu Aggarwal Birthday: एक हादसे के बाद ऐसी दिखने लगी Aashiqui की एक्ट्रेस, ग्लैमर वर्ल्ड से दूर कर रही ये काम

Fatima Sana Shaikh Birthday: 'दंगल गर्ल' को शादी पर नहीं है विश्वास, Aamir Khan से जुड़ा नाम

Bigg Boss 15: कोरोना की चपेट में आए बिग बॉस, पूरी टीम हुई क्वारंटाइन, अब कैसे चलेगा शो?

Mohit Malik का 9 महीने का बेटा कोरोना पॉजिटिव, Nakuul Mehta-Kishwer Merchant के बच्चे भी संक्रमित

इतने स्क्वेयर फीट में फैला है Hrithik Roshan का आलीशान घर, कुछ इस तरह रखा है सजाकर, Inside Photos

Read more Articles on
Share this article
click me!