Lata Mangeshkar Health Update: छोटी बहन ने बताया कैसी है दीदी की हालत, इतने दिन और रहेगी अस्पताल में

लता मंगेशकर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। अब उनकी छोटी बहन ऊषा ने अपनी दीदी को लेकर स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि दीदी जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2022 2:05 AM IST / Updated: Jan 12 2022, 07:42 AM IST

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। अस्पताल में 7 डॉक्टरों की टीम मिलकर उनका इलाज कर रही है और उनकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अब उनकी छोटी बहन ऊषा (Usha Mangeshkar) ने अपनी दीदी को लेकर स्टेटमेंट दिया है। ई टाइम्स से बात करते हुए उषा ने कहा- हम कोविड की वजह से लता दीदी से मिलने नहीं जा सकते है। वहां डॉक्टर्स और नर्स हैं उनके साथ। उषा ने ये भी बताया कि लता मंगेशकर जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकती हैं। उन्होंने बताया- दीदी की उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने कहा है कि वे उनको 1- 2 दिन और रखेंगे, इसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर कोरोना के साथ ही  निमोनिया से भी पीड़ित हैं। 92 साल की स्वर कोकिला को नवंबर 2019 में भी निमोनिया हो गया था। उस समय उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी और उन्हें 28 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। 


ऐसे आई कोरोना की चपेट में
सामने आ रही खबरों की मानें तो लता मंगेशकर अपने घर के स्टाफ की वजह से संक्रमित हुई है। वहीं, उनकी रिश्तेदार रचना का कहना है कि वो ठीक हैं और उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें केवल सावधानियों के चलते ICU में एडमिट किया गया है। दीदी की अच्छी सेहत के लिए हम सब भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। अस्पताल में 7 डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी है। 

Latest Videos


लता जी को गाते हुए 80 साल पूरे  
लता मंगेशकर को बॉलीवुड में गाते हुए 80 साल पूरे हो गए हैं। भारत रत्न से सम्मानित 92 साल की लता मंगेशकर ने ये बात खुद दिसंबर, 2021 में फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- 16 दिसंबर 1941 को, ईश्वर का, पूज्य माई और बाबा का आशीर्वाद लेकर मैंने रेडियो के लिए पहली बार स्टूडियो में 2 गीत गाए थे। आज इस बात को 80 साल पूरे हो रहे हैं। इन 80 सालों में मुझे जनता का असीम प्यार और आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि आपका प्यार, आशीर्वाद मुझे हमेशा यूं ही मिलता रहेगा।


36 से ज्यादा भाषाओं में गा चुकीं गाने  
इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में जन्मी लता का नाम पहले 'हेमा' था। हालांकि, जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था। छह दशक से हिन्दुस्तान की आवाज बन चुकीं लताजी ने 36 से ज्यादा भाषाओं में करीब 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता मंगेशकर ने शादी नहीं की। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह बताते हुए खुलासा किया था कि आखिर वो ऐसा क्यों नहीं कर पाईं। 

 

ये भी पढ़ें
Amrish Puri Death Anniversary: अमरीश पुरी जिसकी आवाज से कांपते थे लोग, उन्हें आमिर खान से मांगनी पड़ी थी माफी

Sakshi Tanwar Birthday: साक्षी तंवर ने राम कपूर संग पार कीं रोमांस की सारी हदें, इस सीन ने बटोरी सुर्खियां

Corona की वजह से ये सेलेब्स हुए अपने बच्चों से दूर, सुमोना चक्रवर्ती ने मां के लिए लिखा इमोशनल करने वाला नोट

Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की सीक्रेट पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात

Aamrapali Dubey Birthday: कभी इतनी दुबली पतली दिखती थीं आम्रपाली, मिलिए भोजपुरी की 10 खूबसूरत हीरोइन से

Shweta Basu Birthday: इस घिनौने काम की वजह से झेलनी पड़ी बदनामी, शादी के सालभर बाद ही पति से हो गई अलग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ