92 साल की Lata Mangeshkar भी आईं कोरोना की चपेट में, अस्पताल में भर्ती, ICU में चल रहा इलाज

कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसी बीच खबर है कि 92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना हो गया है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल वे आईसीयू में है। 

मुंबई. कोरोना (Corona) जिस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये किसी को भी छोड़ने वाला नहीं है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि 92 साल की लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को कोरोना हो गया है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल वे आईसीयू में है। लता के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि उनकी भतीजी रचना ने की है। रचना ने बताया कि उनको कोरोना के मामूली लक्षणों के साथ अस्पताल लाया गया है। फिलहाल वो ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है, केवल एहतियात बरतने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनसे जुड़े एक करीबी का कहना है कि कोविड 19 के अलावा वे स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियों से जूझ रही है। डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले  2019 में भी लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 


लता मंगेशकर को हुआ था वायरल
आपको बता दें कि नवंबर 2019 को लता मंगेशकर फेफड़ों का इन्फेक्शन हुआ था। ब्रीच कैंडी अस्पताल भर्ती किया गया था। उस दौरान डॉक्टरों ने कहा था- उन्‍हें निमोनिया हुआ है। साथ ही लता का बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया है। उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि, इलाज के बाद वे ठीक होकर घर लौट आई थी।

Latest Videos


सुजैन खान और बोनी कपूर की बेटी को भी कोरोना
ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान को भी कोरोना हो गया है। सुजैन ने कोरोना की जानकारी इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर कर दी है। इस फोटो में बॉडी दिखाते हुए मोबाइल से अपनी सेल्फी लेती नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- कोविड -19 को 2 साल तक चकमा देने के बाद 2022 के तीसरे साल में जिद्दी ओमीक्रोन वेरिएंट ने आखिरकार मेरी इम्युन सिस्टम में घुसपैठ कर ली है। मैंकल रात कोरोना पॉजिटिव पाई गई। प्लीज सेफ रहें और पूरी तरह से अपना ख्याल रखें। बोनी कपूर (Boney Kapoor) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। खुशी को कोरोना होने के साथ ही बोनी और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) घर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि जाह्नवी और बोनी का टेस्ट निगेटिव है या नहीं। वहीं, कॉमेडियन और एक्टर वीर दास भी इसकी चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी है। 


इन सेलेब्स को हुआ कोरोना 
इनसे पहले करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, स्वरा भास्कर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, सोनू निगम, नोरा फतेही, शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, डेलनाज ईरानी, साउथ एक्टर महेश बाबू, टीवी एक्टर नकुल मेहता, शिखा सिंह और वरुण सूद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 
 

ये भी पढ़ें

Shweta Basu Birthday: इस घिनौने काम की वजह से झेलनी पड़ी बदनामी, शादी के सालभर बाद ही पति से हो गई अलग

Amrapali Dubey Birthday: ऐसा मिला था इस भोजपुरी हीरोइन को पहला ब्रेक, रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड

Anu Aggarwal Birthday: एक हादसे के बाद ऐसी दिखने लगी Aashiqui की एक्ट्रेस, ग्लैमर वर्ल्ड से दूर कर रही ये काम

Fatima Sana Shaikh Birthday: 'दंगल गर्ल' को शादी पर नहीं है विश्वास, Aamir Khan से जुड़ा नाम

Bigg Boss 15: कोरोना की चपेट में आए बिग बॉस, पूरी टीम हुई क्वारंटाइन, अब कैसे चलेगा शो?

Mohit Malik का 9 महीने का बेटा कोरोना पॉजिटिव, Nakuul Mehta-Kishwer Merchant के बच्चे भी संक्रमित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025