पति के जन्मदिन पर Madhuri Dixit ने किया डांस, तम्मा तम्मा.. गाने पर डॉ. नेने ने लगाए जमकर ठुमके

Published : Feb 13, 2022, 04:14 PM IST
पति के जन्मदिन पर Madhuri Dixit ने किया डांस, तम्मा तम्मा.. गाने पर डॉ. नेने ने लगाए जमकर ठुमके

सार

माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने का एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो माधुरी के पति की बर्थडे पार्टी का है। वीडियो में कपल सुपरहिट सॉन्ग तम्मा तम्मा.. पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

मुंबई. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने (Dr. Shriram Nene) का एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो माधुरी के पति की बर्थडे पार्टी का है। वीडियो में कपल सुपरहिट सॉन्ग तम्मा तम्मा.. पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, डॉ. नेने का डांस देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। कपल ने मैचिंग कलर की ड्रेस यानी ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी कर रखा है। डांस देख एक ने लिखा- डॉक्टर तो डांसिंग किंग निकले। एक अन्य ने लिखा- दोनों बहुत अडोरेबल हैं। इसके अलावा कईयों ने कपल को क्यूट, ब्यूटीफुल, लवली भी कहा। इनके अलावा कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की। बता दें कि डॉ. नेने का शनिवार यानी 12 फरवरी को जन्मदिन था। इस मौके पर माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज का कोलाज शेयर कर पति को बधाई दी थी। 


22 साल से निभा रहे रिश्ता
आपको बता दें कि माधुरी और डॉ. नेने की शादी को 22 साल हो गे है।  माधुरी ने 17 अक्टूबर, 1999 को डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की थी। माधुरी ने बताया था- हमारी मुलाकात के बाद डॉ. नेने ने मुझसे पूछा था कि क्या आप मेरे साथ पहाड़ों पर बाइक राइड के लिए चलेंगी? मुझे लगा ठीक है, पहाड़ भी हैं और बाइक भी। बस यहीं से हम दोनों एक-दूसरे के करीब आए और प्यार हो गया। इसके बाद कुछ वक्त एक-दूसरे को डेट और फिर हमने शादी करने का फैसला किया। बता दें कि माधुरी ने उस वक्त शादी का फैसला लिया जब वह करियर के टॉप थीं। नेने पेशे से डॉक्टर हैं और लॉस एंजिलिस में कार्डियोवस्कुलर सर्जन हैं। 


यूएस शिफ्ट हो गई थी माधुरी
शादी के बाद माधुरी पति के साथ यूएस में शिफ्ट हो गईं। कपल के दो बेटे अरिन और रयान हैं। शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने 2007 में फिल्म आजा नचले से कमबैक किया था। वे आखिरी बार मल्टी स्टारर फिल्म कलंक में नजर आईं थी। माधुरी ने राम लखन, त्रिदेव, साजन, तेजाब, थानेदार, बेटा, खलनायक, किशन कन्हैया, अंजाम, राजा, कोयला, दिल, आरजू, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, देवदास, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया है। 

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस लूलिया ने Yash Kumar से की सगाई, केक काटने के बाद एक-दूजे को पहनाई इंगेजमेंट रिंग

Celebs Spotted: मम्मी Kareena Kapoor संग घूमने निकले Taimur Ali Khan ने इन्हें देखते ही बजाई सिटी

Kiss Day 2022 : अब तक इन 13 एक्ट्रेस को किस कर चुके हैं Aamir Khan, इस हीरोइन के साथ किया सबसे लंबा Kiss

Rashami Desai Birthday: B ग्रेड फिल्मों में काम करने अब है हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, विवादों से भरी है जिंदगी

अब इतनी बड़ी हो चुकी है विनोद मेहरा की बेटी, रागिनी MMS समेत कई फिल्मों में कर चुकी काम

Vinod Mehra Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी 16 साल छोटी हीरोइन से लगा बैठे थे दिल, विवादों भरी रही लाइफ

Kiss Day: Aishwarya Rai ने Hrithik Roshan संग किया लिपलॉक तो बहू को ऐसा करता देख भड़की थी बच्चन फैमिली

PREV

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात