
मुंबई. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने (Dr. Shriram Nene) का एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो माधुरी के पति की बर्थडे पार्टी का है। वीडियो में कपल सुपरहिट सॉन्ग तम्मा तम्मा.. पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, डॉ. नेने का डांस देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। कपल ने मैचिंग कलर की ड्रेस यानी ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी कर रखा है। डांस देख एक ने लिखा- डॉक्टर तो डांसिंग किंग निकले। एक अन्य ने लिखा- दोनों बहुत अडोरेबल हैं। इसके अलावा कईयों ने कपल को क्यूट, ब्यूटीफुल, लवली भी कहा। इनके अलावा कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की। बता दें कि डॉ. नेने का शनिवार यानी 12 फरवरी को जन्मदिन था। इस मौके पर माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज का कोलाज शेयर कर पति को बधाई दी थी।
22 साल से निभा रहे रिश्ता
आपको बता दें कि माधुरी और डॉ. नेने की शादी को 22 साल हो गे है। माधुरी ने 17 अक्टूबर, 1999 को डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की थी। माधुरी ने बताया था- हमारी मुलाकात के बाद डॉ. नेने ने मुझसे पूछा था कि क्या आप मेरे साथ पहाड़ों पर बाइक राइड के लिए चलेंगी? मुझे लगा ठीक है, पहाड़ भी हैं और बाइक भी। बस यहीं से हम दोनों एक-दूसरे के करीब आए और प्यार हो गया। इसके बाद कुछ वक्त एक-दूसरे को डेट और फिर हमने शादी करने का फैसला किया। बता दें कि माधुरी ने उस वक्त शादी का फैसला लिया जब वह करियर के टॉप थीं। नेने पेशे से डॉक्टर हैं और लॉस एंजिलिस में कार्डियोवस्कुलर सर्जन हैं।
यूएस शिफ्ट हो गई थी माधुरी
शादी के बाद माधुरी पति के साथ यूएस में शिफ्ट हो गईं। कपल के दो बेटे अरिन और रयान हैं। शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने 2007 में फिल्म आजा नचले से कमबैक किया था। वे आखिरी बार मल्टी स्टारर फिल्म कलंक में नजर आईं थी। माधुरी ने राम लखन, त्रिदेव, साजन, तेजाब, थानेदार, बेटा, खलनायक, किशन कन्हैया, अंजाम, राजा, कोयला, दिल, आरजू, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, देवदास, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया है।
Celebs Spotted: मम्मी Kareena Kapoor संग घूमने निकले Taimur Ali Khan ने इन्हें देखते ही बजाई सिटी
अब इतनी बड़ी हो चुकी है विनोद मेहरा की बेटी, रागिनी MMS समेत कई फिल्मों में कर चुकी काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।