48 साल की महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में अपने ब्रैस्ट कैंसर के बारे में जानकारी साझा की। महिमा के मुताबिक़, उनके पैरेंट्स भी उनकी बीमारी के बारे में अब तक कुछ नहीं जानते थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) की मानें तो उन्होंने अपने कैंसर (Cancer) से पीड़ित होने की बात अपने पैरेंट्स को भी नहीं बताई थी। महिमा ने यह खुलासा एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में किया। उनके मुताबिक़, उनके पैरेंट्स को भी उनके कैंसर ग्रस्त होने की खबर मीडिया से ही मिलेगी।
मुंबई पहुंचकर पैरेंट्स के साथ रहना चाहती हैं महिमा
महिमा ने बताया, "मैंने अपने डायग्नोसिस के बारे में पैरेंट्स को भी नहीं बताया था। वे भी इस बारे में अब न्यूज से ही सुनेंगे। मैं मुंबई वापस जाना चाहती हूं और उनके साथ रहना चाहती हूं।" इस बातचीत में महिमा ने अपनी रिकवरी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह रिकवर हो चुकी हूं और फिर से आपका प्यार और सपोर्ट चाहती हूं।"
अनुपम खेर के साथ 'द लास्ट सिग्नेचर' शूट कर रहीं महिमा
महिमा इन दिनों अनुपम खेर की फिल्म 'द लास्ट सिग्नेचर' की शूटिंग कर रही हैं। वे बताती हैं, "मैं अभी अनुपम खेर (Anupam Kher) और अन्नू कपूर (Annu Kapoor) के साथ 'द लास्ट सिग्नेचर' की शूटिंग कर रही हूं, जिसका निर्देशन गजेन्द्र अहिरे कर रहे हैं। मैं फिलहाल लखनऊ में सेट पर हूं। आज मैं अपने सभी सीन पूरे करूंगी, क्योंकि कल मुझे अपनी बेटी अरियाना के जन्मदिन के लिए मुंबई जाना है।"
महिमा ने अनुपम खेर का शुक्रिया अदा किया
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से हुई इस बातचीत में महिमा ने अनुपम खेर का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, "अनुपम मेरी जर्नी में एक देवदूत की तरह रहे हैं। मुझे उनका आशीर्वाद मिला। वे न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि उनके पास शानदार दिल भी है। वे बेहतरीन इंसान हैं।"
अनुपम खेर ने ही ब्रेक की महिमा के कैंसर की खबर
गौरतलब है कि गुरुवार को एक वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने ही महिमा चौधरी के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी लोगों तक पहुंचाई थी। उनके मुताबिक़, उन्हें भी इस बारे में तब पता चला, जब उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म 'द लास्ट सिग्नेचर' में काम करने के लिए फोन किया। इसी दौरान महिमा ने उन्हें बताया कि कैंसर के कारण उनके पूरे बाल झड़ चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें...
जब कैंसर ने बिगाड़ी इन 9 एक्ट्रेस की हालत, PHOTO सामने आईं तो पहचान भी नहीं पा रहे थे लोग