पुराने दिनों को याद करके बोले मनोज बाजपेयी, 'शाहरुख खान ही मुझे पहली बार डिस्को लेकर गए थे'

कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख खान (Shahrukh khan) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने दिल्ली में एक ही वक्त पर बैरी जॉन से एक्टिंग क्लास ली थी। एक इंटरव्यू में मनोज ने शाहरुख के साथ बिताए अपने यंग एज के दिनों को याद किया...

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोज बाजपेयी इन दिनों रांची में अपनी अगली फिल्म 'जोरम' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के बाद वे अपने चर्चित वेब शो 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग पर जुटेंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने अपने बीते दिनों को याद किया जब वे दिल्ली में रहकर ड्रामा क्लासेस लिया करते थे। इंटरव्यू में उन्होंने अपने पहले नाइटकल्ब एक्सपीरियंस के बारे में शेयर किया जहां उन्हें उनके दोस्त शाहरुख खान लेकर गए थे।

हमारे ग्रुप में सिर्फ शाहरुख के पास कार थी
मनोज ने कहा, 'शाहरुख और मैं बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में साथ जाया करते थे। हम दोनों हर वो चीज शेयर किया करते थे जो हम अफोर्ड कर पाते थे। हम भी बाकी युवाओं की तरह सिगरेट और बीड़ी शेयर किया करते थे। उस वक्त हमारे ग्रुप में शाहरुख ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जो मारुति वैन में आते थे। मुझे याद है उनके पास लाल कलर की एक मारुति वैन होती थी।'

Latest Videos

शाहरुख तब बूट्स पहनते थे और मैं चप्पल
इंटरव्यू में मनोज ने आगे बताया, 'शाहरुख ही वो शख्स थे जो मुझे पहली बार दिल्ली स्थित 'घुंघरू' डिस्कोथेक में लेकर गए थे। जी हां मुझे आज तक उस डिस्को का नाम याद है। शाहरुख तब चमकीले बूट्स पहनकर आए थे और मैं आमतौर पर चप्पलें पहनता था। शाहरुख हमेशा से ही चार्मिंग थे और ग्रुप में लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर थे। उस रात हमारे साथ बैरी भी उस डिस्को में मौजूद थे।'

'वीर-जारा' के अलावा एक और फिल्म में साथ आए थे नजर 
बता दें कि शाहरुख और मनोज ने साथ में सिर्फ एक ही बॉलीवुड फिल्म में काम किया है। यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई 'वीर-जारा' थी। इसके अलावा कम ही लोग जानते हैं कि दोनों ने 1989 में बनी इंग्लिश टीवी फिल्म 'In Which Annie Gives It Those Ones' में भी काम किया था। इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे। दोनों उस वक्त दिल्ली के स्ट्रग्लिंग एक्टर्स हुआ करते थे। 

तीन-तीन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं दोनों
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों मनोज के पास वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' के अलावा मनोज के पास 'डिस्पैच' और 'गुलमोहर' जैसी फिल्में हैं। वहीं शाहरुख इन दिनों एक साथ कई फिल्मों में बिजी हैं। वे चार साथ कमबैक करने वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' हैं।

और पढ़ें...

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दिशा पाटनी, इस वजह से हुई उर्फी जावेद से तुलना

श्रीदेवी के बारे में इतनी बड़ी बात कह गईं तापसी पन्नू, 'शाबाश मिथु' के बजट के बारे में भी बोलीं

सबसे पहले चांद पर पहुंचे थे दारा सिंह, 'रॉकेट्री' से पहले बनी हैं ये स्पेस साइंस बेस्ड इंडियन फिल्में

पुरानी तस्वीरें शेयर करके गोलू उर्फ श्वेता त्रिपाठी ने दी 'मिर्जापुर 3' के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी