
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोज बाजपेयी इन दिनों रांची में अपनी अगली फिल्म 'जोरम' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के बाद वे अपने चर्चित वेब शो 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग पर जुटेंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने अपने बीते दिनों को याद किया जब वे दिल्ली में रहकर ड्रामा क्लासेस लिया करते थे। इंटरव्यू में उन्होंने अपने पहले नाइटकल्ब एक्सपीरियंस के बारे में शेयर किया जहां उन्हें उनके दोस्त शाहरुख खान लेकर गए थे।
हमारे ग्रुप में सिर्फ शाहरुख के पास कार थी
मनोज ने कहा, 'शाहरुख और मैं बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में साथ जाया करते थे। हम दोनों हर वो चीज शेयर किया करते थे जो हम अफोर्ड कर पाते थे। हम भी बाकी युवाओं की तरह सिगरेट और बीड़ी शेयर किया करते थे। उस वक्त हमारे ग्रुप में शाहरुख ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जो मारुति वैन में आते थे। मुझे याद है उनके पास लाल कलर की एक मारुति वैन होती थी।'
शाहरुख तब बूट्स पहनते थे और मैं चप्पल
इंटरव्यू में मनोज ने आगे बताया, 'शाहरुख ही वो शख्स थे जो मुझे पहली बार दिल्ली स्थित 'घुंघरू' डिस्कोथेक में लेकर गए थे। जी हां मुझे आज तक उस डिस्को का नाम याद है। शाहरुख तब चमकीले बूट्स पहनकर आए थे और मैं आमतौर पर चप्पलें पहनता था। शाहरुख हमेशा से ही चार्मिंग थे और ग्रुप में लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर थे। उस रात हमारे साथ बैरी भी उस डिस्को में मौजूद थे।'
'वीर-जारा' के अलावा एक और फिल्म में साथ आए थे नजर
बता दें कि शाहरुख और मनोज ने साथ में सिर्फ एक ही बॉलीवुड फिल्म में काम किया है। यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई 'वीर-जारा' थी। इसके अलावा कम ही लोग जानते हैं कि दोनों ने 1989 में बनी इंग्लिश टीवी फिल्म 'In Which Annie Gives It Those Ones' में भी काम किया था। इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे। दोनों उस वक्त दिल्ली के स्ट्रग्लिंग एक्टर्स हुआ करते थे।
तीन-तीन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं दोनों
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों मनोज के पास वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' के अलावा मनोज के पास 'डिस्पैच' और 'गुलमोहर' जैसी फिल्में हैं। वहीं शाहरुख इन दिनों एक साथ कई फिल्मों में बिजी हैं। वे चार साथ कमबैक करने वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' हैं।
और पढ़ें...
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दिशा पाटनी, इस वजह से हुई उर्फी जावेद से तुलना
श्रीदेवी के बारे में इतनी बड़ी बात कह गईं तापसी पन्नू, 'शाबाश मिथु' के बजट के बारे में भी बोलीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।