- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पुरानी तस्वीरें शेयर करके गोलू उर्फ श्वेता त्रिपाठी ने दी 'मिर्जापुर 3' के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
पुरानी तस्वीरें शेयर करके गोलू उर्फ श्वेता त्रिपाठी ने दी 'मिर्जापुर 3' के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
एंटरटेनमेंट डेस्क. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अली फजल(Ali Fazal), विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) और श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) स्टारर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) को सबसे सक्सेसफुल वेब शोज में से एक माना जाता है। अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब सुनने में आया है कि इसे तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने जा रही है और इस बारे में एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डिटेल्स शेयर की है। जानिए...

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के पहले सीजन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'जुलाई शुरू हो गया है और जल्द ही शुरू हो जाएगा सीजन 3 का सफर.. तो हो जाए एक क्विक रीकैप सीजन 1 की?'
श्वेता ने अपनी पोस्ट में सीजन 1 के बिहांड द सीन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके को-स्टार अली फजल, विक्रांत मेसी, दिव्येंदु शर्मा और श्रेया पिलगांवर भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।
जैसे ही श्वेता ने यह पोस्ट शेयर की वैसे ही 'मिर्जापुर' के फैंस इसके बारे में जानने को उत्सुक हो गए कि शो का नया सीजन कब आ रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया, 'क्या हम बबलू पंडित को वापस ला सकते हैं। कुछ भी मैजिक करके उसे वापस ले आओ प्लीज।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दूसरे मुन्ना भैया के लिए इंतजार कर रहे हैं। किंग ऑफ मिर्जापुर वापस आएंगे।' वहीं एक यूजन ने कमेंट किया, 'भैया में भैया मुन्ना भैया।' इन तस्वीरों पर कुछ सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं। एक्ट्रेस श्रेया पिलगांवकर ने लिखा, 'वाह क्या तस्वीरें हैं। सब याद आ गया।'
बता दें कि एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का पहला सीजन नवंबर 2018 में रिलीज हुआ था। इसके दो साल बाद अक्टूबर 2020 में इसका सेकंड सीजन रिलीज हुआ था। शो की कहानी मिर्जापुर के बाहुबली अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया व उनके बेटे मुन्ना भैया और दो भईयों गुड्डू व बबलू पंडित के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
और पढ़ें...
गौहर खान के हाथ से क्यों निकली थी 8 ऑस्कर जीतने वाली 'स्लमडॉग मिलियनेयर', वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।