मीका को मिली पाकिस्तान में गाने की सजा, अब सलमान के कॉन्सर्ट में नहीं कर पाएंगे परफॉर्म

8 अगस्त को मीका सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के एक रिश्तेदार की शादी में कराची में परफॉर्म किया था। मीका के वीडियो को पाकिस्तान की जर्नलिस्ट नायला इनायत ने शेयर किया था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2019 7:24 AM IST / Updated: Aug 26 2019, 12:56 PM IST

मुंबई। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच सिंगर मीका सिंह ने 8 अगस्त को पाकिस्तान में परफॉर्म किया था। हालांकि ये परफॉर्मेंस उन्हें इतनी भारी पड़ेगी, ये खुद मीका ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।। पिछले दिनों FWICE ने उन्हें बैन कर दिया था, जिसके बाद मीका ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी थी। हालांकि, इसके बावजूद मीका को राहत मिलती नहीं दिख रही है। दरअसल, मीका अमेरिका में सलमान खान के जिस इवेंट में परफॉर्म करने वाले थे, अब उनसे उनका नाम हटाए जाने की खबर है।

इस वजह से सलमान ने लिया फैसला...
बता दें कि अमेरिका में सलमान के जिस कॉन्सर्ट में मीका सिंह गाने वाले थे वो 25 अगस्त से शुरू होना था। हालांकि अब इस कॉन्सर्ट को सलमान खान ने पोस्टपोन कर दिया है। एक पॉपुलर अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने इस इवेंट में मीका सिंह के साथ परफॉर्म नहीं करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान के एक नजदीकी दोस्त ने बताया कि सलमान को ऐसे लोगों से खुद को दूर रखना बेहद जरूरी है, जिनकी देशभक्ति पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, "आज के दौर में आप बिना 'पॉलिटिकली करेक्ट' हुए कोई सेलिब्रिटी नहीं बन सकते हैं। मीका ने भले ही पाकिस्तान में परफॉर्म करने पर माफी मांग ली है, लेकिन वो पब्लिक की नजर में अब भी वैसे ही हैं, क्योंकि उन्होंने देश की भावनाओं को आहत किया है।" 

Latest Videos

ये है पूरा मामला?
8 अगस्त को मीका सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के एक रिश्तेदार की शादी में कराची में परफॉर्म किया था। मीका के वीडियो को पाकिस्तान की जर्नलिस्ट नायला इनायत ने शेयर किया था। इनायत ने कहा था- 'देखकर खुश हूं कि कराची में भारतीय सिंगर मीका सिंह ने जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के घर मेहंदी की रस्म में परफॉर्म किया। अगर यही चीज नवाज शरीफ के रिश्तेदार के यहां होती तो गद्दारी के हैशटैग चल रहे होते।' मीका का वीडियो देखने के बाद भारत में लोगों ने जबर्दस्त नाराजगी जाहिर की थी। ट्विटर पर यूजर्स ने मीका को लेकर शर्म करो, पाजी तुम भी गद्दार निकले जैसे कमेंट किए थे। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन का कहना है कि मीका ने इस वक्त (धारा 370 हटने के बाद) पैसे की खातिर पाकिस्तान में परफॉर्म करके गलत किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...