हॉस्पिटल में पत्नी बोलीं, 'उठो घर चलो' तो राजू श्रीवास्तव ने खोल दीं अपनी आंखें, परिवार-फैंस में खुशी की लहर

सार

गुरुवार सुबह डॉक्टर्स ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा को उनसे मिलने की इजाजत दी। राजू से मिलने ICU में पहुंचीं शिखा की आवाज सुनकर राजू ने 5 मिनट के लिए अपनी आंखें खोल दीं। पढ़ें पूरी खबर...

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते 16 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जल्द ही पूरी तरह होश आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार सुबह डॉक्टर्स ने उनकी पत्नी शिखा को राजू से आईसीयू में मिलने जाने की इजाजत दी। ICU में पहुंचकर शिखा ने राजू से मजाक में कहा, 'इतने दिन से लेटे हो। चलो आंखें खोलो और घर चलो। कब तक यहां लेटे रहोगे। यहां भी कॉमेडी कर रहे हो क्या?' इतना सुनते ही राजू ने करीबन 5 सेकंड के लिए अपनी आंखें खोलीं। राजू के साले आशीष श्रीवास्तव ने भी इसकी पुष्टि की है। दूसरी तरफ राजू के होश में आने से चिंतित परिजनों और राजू के हजारों चाहने वालों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

ठीक से काम कर रहे हैं बाकी बॉडी पार्ट्स 
डॉक्टर्स ने परिजनों को बताया कि आंखें खोलना बेहद अच्छे संकेत हैं, लेकिन राजू का ब्रेन अभी पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। हालांकि, उनके बाकी सभी बॉडी पार्ट्स ठीक से काम कर रहे हैं पर वे अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। राजू के परिवार और फैंस को उनके वेंटिलेटर से हटने के बाद ही राहत मिलेगी। इससे पहले गुरुवार को होश में आने के बाद राजू ने नर्स से इशारों में बात की। उन्होंने पूछा था कि वह अस्पताल में कैसे पहुंचे? स्टाफ ने उन्हें जवाब दिया कि आप चक्कर आने से गिर गए थे। इसलिए आपको अस्पताल लाया गया है। बता दें कि 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से राजू को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।

Latest Videos

बेटी ने जारी किया था आधिकारिक बयान
इससे पहले राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तास्व ने आधिकारिक बयान जारी किया था। उन्होंने कॉमेडियन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से दिए गए अपने बयान में उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अस्पताल और फैमिली मेंबर्स को छोड़कर किसी और की बात पर ध्यान ना देने की गुजारिश की थी। अंतरा ने लिखा था, 'प्रिय सभी शुभचिंतकों, मेरे पिता श्री राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं। केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक हैं। किसी और की ओर से कोई अन्य समाचार या बयान अविश्वसनीय है।'

ये भी पढ़ें...

'लाइगर' में चाय बेचने वाले विजय देवरकोंडा हैं 15 करोड़ के बंगले के मालिक, देखें घर के अंदर की तस्वीरें

घर से 45 रुपए चुराकर मुंबई पहुंचे थे सावन कुमार, कभी मीना कुमारी ने इन्हें शादी के लिए किया था प्रपोज

Amitabh Bachchan Health Update: बिग बी बोले- 'कोरोना जीत गया', KBC का शेड्यूल बिगड़ने पर जताया अफ़सोस

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना