
मुंबई. मिस यूनिवर्स 2021 ( Miss Universe 2021) का खिताब अपने नाम कर हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) भारत लौट आई हैं। वह गुरुवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। जहां उनका पहले भव्य स्वागत किया गया। वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए मुंबई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संधू के सैंपल लिए और 7 दिन के लिए उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया।
हरनाज के भाई ने कहा-सब नियमों के मुताबिक
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने संधू को मुंबई की एक 7 स्टार होटल में क्वारैंटाइन किया है। जहां संधू को 8वें दिन रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 7 दिन तक सेल्फ मॉनिटर भी करना होगा। इस मामले पर हरनाज के भाई हरनूर ने मीडिया को बताया कि महामारी के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना नियमों के अनुसार ही हरनाज को क्वारैंटाइन किया है।
कोरोना के चलते अपने घर नहीं जा सकेंगी मिस यूनिवर्स
फिलहाल हरनाज के होम टाउन चंडीगढ़ आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। क्योंकि 7 दिन तक उनको मुंबई में ही क्वारैंटाइन रहना होगा, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बता दें कि इजराइल में होने वाले मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में मोहाली के खरड़ की रहने वाली हरनाज संधू विजेता रही हैं।
गाइडलाइन के अनुसार मिस यूनिवर्स हुईं क्वारैंटाइन
बता दें कि मुंबई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिस यूनिवर्स हरनाज केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही क्वारैंटाइन किया है। क्योंकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को एडवाइजरी जारी की थी, जिसके मुताबिक, विदेश से आने वाले यह यात्री को अपने बारे में नई जानकारी देनी होगी और उसे 7 दिन तक क्वारैंटाइन किया जाएगा। सरकार ने यह आदेश राज्यों के साथ-साथ एयरलाइंस को भी जारी किए हैं। हालांकि हरनाज संधू ने सभी नियमों को ठीक से पालन करते हुए अपने सैंपल दिए हैं। साथ ही वो गाइडलाइन के मुताबिक ही चलेंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।