Mister Mummy Trailer : रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा की कॉमेडी कर देगी हंसा के लोटपोट

Published : Oct 29, 2022, 07:26 PM ISTUpdated : Oct 29, 2022, 07:32 PM IST
Mister Mummy Trailer : रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा की कॉमेडी कर देगी हंसा के लोटपोट

सार

रियल-लाइफ कपल के रील-लाइफ रीयूनियन को लेकर काफी उम्मीदों हैं, मिस्टर मम्मी  कॉमेडी-ड्रामा का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mister Mummy Trailer : रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ( Riteish Deshmukh, Genelia D’Souza) जब-जब साथ आते हैं, लोगों की निगाहें उन पर ही होती हैं। वहीं दोनों को एक साथ देखने की ख्वाहिश रखने वाले के लिए खुशखबरी है। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। पति- पत्नी  की रिब-गुदगुदी कॉमेडी 'मिस्टर मम्मी' ( Mister Mummy) का ट्रेलर आउट हो गया है।  

इंग्लैंड में हुई  अधिकतर शूटिंग  

 शाद अली द्वारा निर्देशित, यह ट्विस्टेड लाफ्टर राइड, जिसकी अधिकतर शूटिंग इंग्लैंड में की गई है। ये कहानी एक दंपति के इर्द-गिर्द घूमती है, जब बच्चों की बात आती है, और आगे जो सामने आता है वह दोनों के लिए भाग्य का सबसे बड़ा आश्चर्य है।

देखें  Mister Mummy Trailer

रियल लाइफ जोड़ी ने रील लाइफ में दिखाया   बेहतरीन अंदाज़
रीयल-लाइफ जोड़ी के रील-लाइफ रीयूनियन का कॉमेडी-ड्रामा का ट्रेलर आखिरकार फिल्म मेकर की तिजोरी से बाहर आ गया है। इसके ट्रेलर में  हम देखते हैं कि रितेश एक क्रेजी पीटी टीचर के रूप में दिखाई देते हैं, जबकि जेनेलिया उनकी पत्नी गुग्लू की भूमिका में नज़र आ रही हैं।  यह फिल्म एक मजेदार और बिल्कुल डिफिरेंट स्टोरी है, जो 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है।

मिस्टर मम्मी की  मेंकिंग

'मिस्टर मम्मी' को टी-सीरीज पेश कर रही है, वहीं हेक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन ( Hectic Cinema Pvt Ltd Production)  और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन ( Bound Script Pictures Limited Production ) इसके सहयोगी पार्टनर हैं। इस मूवी में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने अभिनय किया है। शाद अली द्वारा निर्देशित, शिव अनंत और शाद अली द्वारा निर्मित यह फिल्म  है और 11 नवंबर, 2022 को रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें - 
BOX OFFICE REPORT : कांतारा की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 'राम सेतु' ने हर हर महादेव, 'थैंक गॉड' को छोड़ा बहुत पीछे
शूटिंग के लिए फिर गुलज़ार हुआ कश्मीर, जन्नत से जाने का मन नहीं करता : जरीना वहाब
Aditi Rao Hydari HBD : राजकुमारी होने के बावजूद आसान नहीं रही लाइफ, तलाक के बाद इस एक्टर के साथ जुड़ा
BOX OFFICE पर अजय देवगन की 8 फिल्मों का गदर, 2 की कमाई में बन जाए अक्षय कुमार की राम सेतु जैसी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण