- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Box Office Report : कांतारा की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 'राम सेतु' ने हर हर महादेव, 'थैंक गॉड' को छोड़ा बहुत पीछे
Box Office Report : कांतारा की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 'राम सेतु' ने हर हर महादेव, 'थैंक गॉड' को छोड़ा बहुत पीछे
- FB
- TW
- Linkdin
इस फेस्टिव सीज़न में बॉलीवुड की दो फ़िल्में रिलीज़ हुईं - अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'राम सेतु' और अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड। वहीं मूल मराठी भाषा की फिल्म हर हर महादेव का भी थिएटर में प्रदर्शन जारी है।
हालांकि, फिल्मों के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। राम सेतु, थैंक गॉड ने चार दिनों में अपनी लागत का कुल 40 प्रतिशत ही वसूल पाई हैं।
राम सेतु ( Ram Setu ) : फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी हैं। एक तरफ जहां फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन के रूप में 11.4 करोड़ रुपये के साथ रिलीज के दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखी गई।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 7.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 42.70 करोड़ रुपये हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
थैंक गॉड ( Thank God ) : एक तरफ जहां 'राम सेतु' 40 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार गई है, वहीं 'थैंक गॉड' अभी इस आंकड़े से दूर है। एक्टर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह थैंक गॉड स्टारर भी की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है ।
फिल्म ने पहले दिन 8.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, फिल्म की कमाई दूसरे दिन घटकर 6 करोड़ रुपये रह गई। तीसरे दिन फिल्म ने 30 फीसदी की गिरावट के साथ 4.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसका चौथे दिन का कलेक्शन 3.30 करोड़ रुपये रहा। अब तक फिल्म की कुल कमाई 21.55 करोड़ रुपये हो चुकी है।
हर हर महादेव ( Har Har Mahadev ) : 10 से 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी शरद केलकर स्टारर इस मराठी फिल्म ने चार दिनों में अपनी लागत का 40 फीसदी कमाई की है। मंगलवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुक्रवार तक 4.86 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के डे टू डे कलेक्शन की बात करें तो 'हर हर महादेव' ने पहले दिन 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे, तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने क्रमश: 1.17 करोड़ रुपये, 0.94 करोड़ रुपये और 0.75 करोड़ रुपये की कमाई की है ।
कांतारा ( Kantara ) : ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' की सफलता ने बॉक्स ऑफिस को गुलज़ार करके रखा है। ये मूवी रिलीज़ केबाद एक महीना पूरा करने वाली है।
इस फिल्म ने अब तक करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अगर चौथे शुक्रवार की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 29वें दिन 5.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें-
अक्षय कुमार की 14 सबसे महंगी फ़िल्में, इनमें से 9 तो बॉक्स ऑफिस पर बजट भी नहीं निकाल पाईं
अनोखे ट्विस्ट से भरा फिल्म 'पहेली' का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस-थ्रिल के साथ दिखेगी पुनर्जन्म की कहानी