एक गलती की वजह से हैक हो गया था अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट, फिर ऐसे किया साइबर पुलिस ने रिकवर

हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल (amisha patel) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि उनके द्वारा की गई शिकायत के बाद मुंबई साइबर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और घंटेभर में इसे रिकवर कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अमीषा ने शिकायत की थी कि उनके पास एक मैसेज आया था, जिसमें कॉपीराइट वॉइलेशन की बात कही गई थी। जब उन्होंने मामला समझने के लिए मैसेज के लिंक पर क्लिक किया तो वह एक ऐसी फेक साइट पर पहुंच गईं जहां पर पहुंचने पर उनका खुद के अकाउंट पर कोई कंट्रोल नहीं रहा। 

मुंबई. हैकर्स आए दिन सेलिब्रिटीज को निशाना बनाते रहते हैं और उनका सोशल मीडिया पर अकाउंट हैक करते रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल (amisha patel) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि उनके द्वारा शिकायत करने के बाद मुंबई साइबर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और महज घंटेभर के अंदर इसे रिकवर कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अमीषा ने शिकायत की थी कि उनके पास एक मैसेज आया था, जिसमें कॉपीराइट वॉइलेशन की बात कही गई थी। जब उन्होंने मामला समझने के लिए मैसेज के लिंक पर क्लिक किया तो वह एक ऐसी फेक साइट पर पहुंच गईं जहां पर पहुंचने पर उनका खुद के अकाउंट पर कोई कंट्रोल नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि अमीषा लंबे समय से फिल्मों से दूर है।


पुलिस ने बताया कि हैकर ने अमीषा का अकाउंट ब्लॉक कर उनका काफी सारा कॉन्टेंट डिलीट कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने इंस्टाग्राम से कॉन्टैक्ट किया और फिर से उनका अकाउंट एक्टिवेट करवाया। अमीषा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया है कि उनका ईमेल और ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था।


पुलिस का कहना है कि अमीषा को भेजा गया लिंक फर्जी था और उसे नीदरलैंड्स से भेजा गया था। अमीषा की तरह ही एक्टर शरद केलकर का भी अकाउंट हैक कर लिया गया था और उसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इससे पहले हाल में फराह खान और विक्रांत मैसी के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक किए जा चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह