विराट-राहुल की खराब परफॉर्मेंस पर अनुष्का-अथिया को क्यों पड़ते हैं ताने, इस एक्ट्रेस ने बताई वजह

बीते कुछ वक्त से जब भी कोई इंडियन क्रिकेटर खराब परफॉर्म करता है तो उसका ठीकरा क्रिकेटर की पार्टनर या फिर गर्लफ्रेंड के सिर फोड़ दिया जाता है। अब इस मामले पर बयान देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज ने ऐसा होने की वजह बताई। जानिए क्या है वो वजह...

एंटरटेनमेंट न्यूज. पिछले हफ्ते खेले गए भारत-पाक एशिया कप मैच में इंडियन ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल जीरो पर आउट हो गए थे। सोशल मीडिया पर उनके इस खराब प्रदर्शन के लिए उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को ट्रोल किया जाने लगा। कुछ इसी तरह जब भी विराट कोहली खराब परफॉर्म करते हैं तो सोशल मीडिया पर एक बड़ा तबका अनुष्का शर्मा को इसका जिम्मेदार मानता है। अब 60 और 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने इस ट्रोलिंग ट्रेंड को लेकर सवाल खड़ा किया है। इसके साथ ही उन्होंने आज के दौर में ऐसा होने की वजह भी बताई।

सिर्फ सोशल मीडिया न होने इसकी वजह नहीं
इस बारे में ईटाइम्स से बात करते हुए मुमताज ने कहा कि उस जमाने में मंसूर अली खान जैसे क्रिकेटर्स को डेट करने वाली शर्मिला टैगोर को तो कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। तब अगर मंसूर क्रिकेट में खराब प्रदर्शन करते थे तो शर्मिला को कसूरवार नहीं ठहराया जाता था। मुमताज ने कहा, 'न तो शर्मिला टैगोर और न ही मेरे समय की बेहतरीन एक्ट्रेस रीना रॉय को मोहसिन खान के असफल होने पर किसी तरह की आलोचना का समाना करना पड़ा। ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं हुआ क्योंकि हमारे जमाने में सोशल मीडिया नहीं था बल्कि इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो जमाना भी कुछ और था। वो माहौल और समय आज के समय से काफी अलग था। आज के दौर के लोगों की मानसिकता बदल गई है।'

Latest Videos

अनुष्का दे चुकी हैं मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि क्रिकेटर्स के खराब प्रदर्शन को लेकर हाल ही में अनुष्का शर्मा और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस ट्रोलिंग की शिकार हुई हैं। जहां अथिया इंडियन ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल को डेट कर रही हैं, वहीं अनुष्का विराट कोहली की पत्नी हैं। इससे पहले जब साल 2019 में विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस दी तो अनुष्का शर्मा को निशाना बनाया गया। हालांकि, उस समय अनुष्का ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।

और पढ़ें...

झलक दिखला जा 10: कोई प्रति एपिसोड ले रहा है 7 लाख तो किसी को पूरे सीजन के मिल रहे हैं 11 लाख रुपए

मनी लॉन्ड्रिंग केस: 6 घंटों में नोरा ने दिए 50 सवालों के जवाब, बोलीं- नहीं जानती थी सुकेश की क्रिमिनल हिस्ट्री

39 साल पुराने एड में सलमान खान के साथ बिकिनी में नजर आईं थी टाइगर श्रॉफ की मम्मी, देखें वायरल वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा