
एंटरटेनमेंट न्यूज. पिछले हफ्ते खेले गए भारत-पाक एशिया कप मैच में इंडियन ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल जीरो पर आउट हो गए थे। सोशल मीडिया पर उनके इस खराब प्रदर्शन के लिए उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को ट्रोल किया जाने लगा। कुछ इसी तरह जब भी विराट कोहली खराब परफॉर्म करते हैं तो सोशल मीडिया पर एक बड़ा तबका अनुष्का शर्मा को इसका जिम्मेदार मानता है। अब 60 और 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने इस ट्रोलिंग ट्रेंड को लेकर सवाल खड़ा किया है। इसके साथ ही उन्होंने आज के दौर में ऐसा होने की वजह भी बताई।
सिर्फ सोशल मीडिया न होने इसकी वजह नहीं
इस बारे में ईटाइम्स से बात करते हुए मुमताज ने कहा कि उस जमाने में मंसूर अली खान जैसे क्रिकेटर्स को डेट करने वाली शर्मिला टैगोर को तो कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। तब अगर मंसूर क्रिकेट में खराब प्रदर्शन करते थे तो शर्मिला को कसूरवार नहीं ठहराया जाता था। मुमताज ने कहा, 'न तो शर्मिला टैगोर और न ही मेरे समय की बेहतरीन एक्ट्रेस रीना रॉय को मोहसिन खान के असफल होने पर किसी तरह की आलोचना का समाना करना पड़ा। ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं हुआ क्योंकि हमारे जमाने में सोशल मीडिया नहीं था बल्कि इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो जमाना भी कुछ और था। वो माहौल और समय आज के समय से काफी अलग था। आज के दौर के लोगों की मानसिकता बदल गई है।'
अनुष्का दे चुकी हैं मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि क्रिकेटर्स के खराब प्रदर्शन को लेकर हाल ही में अनुष्का शर्मा और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस ट्रोलिंग की शिकार हुई हैं। जहां अथिया इंडियन ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल को डेट कर रही हैं, वहीं अनुष्का विराट कोहली की पत्नी हैं। इससे पहले जब साल 2019 में विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस दी तो अनुष्का शर्मा को निशाना बनाया गया। हालांकि, उस समय अनुष्का ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।
और पढ़ें...
झलक दिखला जा 10: कोई प्रति एपिसोड ले रहा है 7 लाख तो किसी को पूरे सीजन के मिल रहे हैं 11 लाख रुपए
39 साल पुराने एड में सलमान खान के साथ बिकिनी में नजर आईं थी टाइगर श्रॉफ की मम्मी, देखें वायरल वीडियो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।