रानी मुखर्जी के पति और करन जौहर समेत 7 सेलेब्स को कोर्ट ने भेजा नोटिस, कहा- 21 अक्टूबर को हाजिर हों

Published : Oct 13, 2020, 01:26 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 01:29 PM IST
रानी मुखर्जी के पति और करन जौहर समेत 7 सेलेब्स को कोर्ट ने भेजा नोटिस, कहा- 21 अक्टूबर को हाजिर हों

सार

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में बिहार की मुजफ्फरपुर कोर्ट ने 7 बॉलीवुड सेलेब्स को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज राकेश मालवीय ने करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, एकता कपूर, भूषण कुमार और दिनेश विजन को कहा है कि ये सभी 21 अक्टूबर को या तो खुद कोर्ट में हाजिर हों या फिर अपने वकील को बयान देने के लिए भेजें।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में बिहार की मुजफ्फरपुर कोर्ट ने 7 बॉलीवुड सेलेब्स को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज राकेश मालवीय ने करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, एकता कपूर, भूषण कुमार और दिनेश विजन को कहा है कि ये सभी 21 अक्टूबर को या तो खुद कोर्ट में हाजिर हों या फिर अपने वकील को बयान देने के लिए भेजें।

इससे पहले कोर्ट ने सलमान खान समेत इन सभी सेलेब्स को 7 अक्टूबर की सुनवाई में हाजिर होने के लिए कहा था। तब सलमान के वकील साकेत तिवारी ने जाकर अपना पक्ष रख दिया था। लेकिन बाकी कोई हाजिर नहीं हुआ था। अब कोर्ट ने बाकी सात सेलेब्स के पते पर नोटिस भेजा है। इसमें लिखा है कि अगर वे 21 अक्टूबर की सुनवाई में पेश नहीं होते हैं तो एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया जाएगा।

17 जून को मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने सुशांत मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। अपनी याचिका में सुधीर ने सलमान खान समेत आठ लोगों पर आरोप लगाया था कि इन सब ने सुशांत को खुदकुशी के लिए मजबूर किया।

सुधीर ने आरोप लगाया था कि सुशांत को करीब 7 फिल्मों से निकाला गया और उनकी कुछ फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया गया। इन सभी बातों के चलते सुशांत ने ये कदम उठाया। सुधीर ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कराने की गुहार कोर्ट से लगाई थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड