National Youth Day: Ajay Devgn ने खुद को लिखी चिट्ठी, बोले- सफलता के साथ असफलता भी मिलेगी, तैयार रहे

स्वामी विवेकानंद की जयंती को देशभर में नेशनल यूथ डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है और खुद के नाम एक चिट्ठी लिखी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2022 7:02 AM IST

मुंबई. स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की जयंती को देशभर में नेशनल यूथ डे (National Youth Day) के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है और खुद के नाम एक चिट्ठी लिखी है। ये चिट्ठी उन्होंने खुद को 20 साल का समझकर लिखी है। उनकी पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई तो उन्हें अपना फेवरेट स्टार भी मान रहे हैं। उन्होंने लिखा- 20 साल के अजय, एक एक्टर के रूप में आप दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। सच कहूं तो आपको यहां कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ेगा। शर्मीले और अपरंपरागत, आप इसमें ढलने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन कई बार असफल होंगे। लोगों की आलोचना और संदेह को सुनना बेशक आपके लिए कठिन होगा लेकिन ये आपके सपनों पर भी सवाल खड़े करेगा। आप जितना सफल होंगे उससे ज्यादा आप असफल होंगे। 


अजय देवगन ने आगे लिखा
अजय देवगन ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे लिखा- एक दिन धीरे-धीरे लेकिन निश्चित तौर पर आपको अहसास होगा कि खुद का होना आपकी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है। इसलिए थोड़ी ठोकर खाओ लेकिन इसके डर से रूकना नहीं। अपनी सीमाओं को पार करते हुए दुनिया की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करो। हमेशा सच्चे रहो, हमेशा अपने बने रहो। खास नोट- डांस करना सीख लो, ये आपको लंबे समय में मदद करेगा। मैं आपसे बड़ा, समझदार और बेहतर हूं। 


कई प्रोजेक्ट पर कर रहे काम
आपको बता दें कि अजय इन दिनों कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। कुछ दिनों उन्होंने अपनी फिल्म मेडे को पोस्टर किया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने इस फिल्म का नाम बदलकर रनवे 34 (Runway 34) कर दिया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल प्ले कर रहे हैं और फिल्म में अजय देवगन भी है और साथ ही वे इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं। अजय देवगन ने भी फिल्म से खुद के लुक का पोस्टर जारी करते हुए लिखा था- फिल्म कथित तौर पर एक घटना से प्रेरित है जो 2015 में हुई थी, जब एक मध्य-पूर्वी देश से एक उड़ान को तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ना पड़ा था, जो बेहद ही खतरनाक था। फिल्म रकुल प्रीत सिंह भी है। 


- अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बाहुबली डायरेक्टर राजामौली के डायरेक्शन में बनी आरआरआर में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली थी लेकिन बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। इसके अलावा वे गंगूबाई काठियावाड़ी, मई डे, मैदान, थैंक गॉड में भी नजर आएंगे। अजय देवगन की दृष्यम 2 भी फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।

 

ये भी पढ़ें
Amrish Puri Anniversary: सिर्फ इस शौक को पूरा करने बॉलीवुड के विलेन ने छोड़ दी थी 21 साल पुरानी नौकरी

Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत

Amrish Puri Death Anniversary: अमरीश पुरी जिसकी आवाज से कांपते थे लोग, उन्हें आमिर खान से मांगनी पड़ी थी माफी

Sakshi Tanwar Birthday: साक्षी तंवर ने राम कपूर संग पार कीं रोमांस की सारी हदें, इस सीन ने बटोरी सुर्खियां

Corona की वजह से ये सेलेब्स हुए अपने बच्चों से दूर, सुमोना चक्रवर्ती ने मां के लिए लिखा इमोशनल करने वाला नोट

Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की सीक्रेट पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!