63 साल की नीना गुप्ता के साथ काम नहीं करना चाहते हैं मेल एक्टर्स, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Published : Aug 03, 2022, 08:28 PM ISTUpdated : Aug 03, 2022, 08:35 PM IST
63 साल की नीना गुप्ता के साथ काम नहीं करना चाहते हैं मेल एक्टर्स, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

सार

हालिया रिलीज वेब सीरीज 'मसाबा-मसाबा' के सीजन 2 में नजर आईं एक्ट्रेस नीना गुप्ता कई मुद्दों पर खुलकर बात करने के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर से उन्होनें इंडस्ट्री के बड़े मुद्दे पर अपनी राय रखी है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के मेल एक्टर्स को लेकर टिप्पणी की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'एज इज जस्ट का नंबर', यह कमेंट बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) पर सटीक बैठता है। 63 की उम्र में भी नीना ने खुद को इतना मेंटेन कर रखा है कि वे अपनी उम्र से काफी कम की नजर आती हैं। उनके जबरदस्त अभिनय के अलावा यह भी एक कारण है कि वे आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। पर अब यही उम्र नीना के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है। खुद नीना का मनना है कि कई एक्टर्स उनके साथ सिर्फ इसलिए काम नहीं करना चाहते क्योंकि वे उम्र में काफी बड़ी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नीना ने इस बारे में खुलकर बात की।

मेल एक्टर्स सिर्फ यंग एक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहते हैं
नीना ने कहा, 'कुछ 2-3 ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा कि मेरे अपोजिट कौन सा एक्टर कास्ट किया गया है तो उन्होंने मुझसे ही कोई एक्टर सजेस्ट करने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा कि मेरे लिए यह बहुत मुश्किल काम है क्योंकि मेरे साथ कोई काम ही नहीं करना चाहता है।' नीना ने सेक्सिज्म और ऐजिज्म (बढ़ती उम्र) पर बात करते हुए यह भी कहा है कि कई मेल एक्टर्स उनके बदले यंग एक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहते हैं।

मैं उन एक्ट्रेसेस से भी यंग दिखती हूं
नीना गुप्ता ने आगे कहा, 'मेरे साथ कोई काम करने को तैयार नहीं है। ज्यादातर लोग यंग एक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहते हैं, भले ही मैं उनसे दिखने में छोटी दिखती हूं। हमारा समाज बिल्कुल नहीं बदला है। हमारे आपके जैसे लोग बहुत कम हैं। हम लोग पित्रसत्तातमक समाज में जी रहे हैं जो हमेशा ऐसा ही रहेगा।' 

राम कपूर को कहा शुक्रिया
इस इंटरव्यू में नीना ने राम कपूर (Ram Kapoor) का भी शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने नीना से उम्र में काफी छोटे होते हुए भी उनके अपोजिट काम किया। बता दें कि राम और नीना ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'मसाबा-मसाबा' के सीजन 2 (Masaba Masaba Season 2) में साथ नजर आए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के साथ फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) और सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आएंगी।

और पढ़ें...

पोज देने के लिए कीचड़ में लेट गईं शहनाज गिल, लोग बोले- मम्मी मारेगी, महज दो घंटे में मिले 4 लाख लाइक्स

एक्स वाइफ श्वेता तिवारी और बेटी को याद करके रो पड़े राजा चौधरी, बोले- 'हार्टब्रोकन हूं इसलिए शराब की लत है'

जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी ने शेयर की बाथरूम सेल्फी, चेंज करने के बीच में कैप्चर कीं ऐसी तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल
Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!