अफेयर की खबरों पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, इमोशनल पोस्ट में छलका सिंगर का दर्द

नेहा कक्कड़ का कभी दिल्ली के रहने वाले हिमांश कोहली के साथ अफेयर था। हालांकि बाद में ब्रेकअप हो गया। हिमांश ने 'यारियां' (2014) फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें नेहा ने 'सनी-सनी' सॉन्ग गाया था। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई।

मुंबई। सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' के कंटेस्टेंट विभोर पाराशर के साथ अफेयर को लेकर खबरों में हैं। हालांकि विभोर ने नेहा के साथ अफेयर की खबर को गलत बताया है। अब नेहा ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखते हुए नेहा ने कहा- 'किसी को इतना बुरा अहसास भी मत कराओ कि वो अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचने को मजबूर हो जाए।' 

Latest Videos

नेहा ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने आगे लिखा- ''इस पोस्ट को लिखते वक्त मैं अच्छी कंडीशन में नहीं हूं।  न फिजिकली और न ही मेंटली। लेकिन मुझे ये सब कहना पड़ रहा है। क्या इस तरह की बातें करने से पहले आपको जरा भी अहसास है कि मैं किसी की बेटी या किसी की बहन हूं। मैंने पूरी जिंदगी कड़ी मेहनत की है और इस बात को श्योर किया है कि अपनी फैमिली का गौरव बनूं। मैंने पूरी लाइफ कड़ी मेहनत की है और सुनिश्चित किया है कि मैं अपने परिवार को गर्व महसूस करा सकूं। इतना ही नहीं मैं चाहती हूं कि उनके साथ भी बेहतर करूं जो मेरे परिवार या फिर दोस्त नहीं हैं। 
नेहा ने लिखा, ''वे जाने बिना अफवाहें फैलाते हैं. वे यह तक नहीं सोचते हैं कि इन सब चीजों का किसी की लाइफ पर कितना बुरा प्रभाव पड़ सकता है. वह सेलिब्रिटी है लेकिन इससे पहले वह एक इंसान हैं।'' 

किसी के कैरेक्टर को जज करना बंद करो- नेहा
नेहा ने आगे लिखा- '' लोग इस तरह की झूठी खबरें फैलाने से पहले जरा भी नहीं सोचते कि इसका उस शख्स की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा। वो सेलेब्रिटी है, लेकिन सबसे पहले एक इंसान भी तो है। दूसरों की पर्सनल लाइफ में दखल देना बंद करो, उनके कैरेक्टर को जज करना बंद करो। इतनी अति मत करो कि कोई डिप्रेशन में चला जाए''

'मेरे पास भगवान और भगवान जैसा परिवार'
नेहा ने आखिर में लिखा, ''किसी को इतना बुरा फील मत करवाओ कि वो अपनी जान लेने के बारे में सोचने को मजबूर हो जाए। बंद करो ये सब। बाद में नेहा ने एक और इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- मैं ठीक हूं। मेरे पास भगवान और भगवान जैसा परिवार है।

हिमांश कोहली से हो चुका नेहा का ब्रेकअप...
दिल्ली के रहने वाले हिमांश कोहली ने 'यारियां' (2014) फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें नेहा ने 'सनी-सनी' सॉन्ग गाया था। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई। हालांकि, जून 2018 में नेहा और हिमांश का झगड़ा हुआ था। तब नेहा ने कहा था, "मैंने तुम्हें अपना सबकुछ दिया। लव, केयर, टाइम, हैप्पीनेस, रिस्पेक्ट, स्किल, नॉलेज, पॉजिटिविटी, अपने लोग तुमसे शेयर किए। मेरे कॉन्टेक्ट्स, मेरे फैन्स यहां तक कि अपनी मेहनत से कमाया फेम भी मैंने तुमसे शेयर किया। लेकिन बदले तुमने सब कुछ एक सेकंड में भुला दिया। तुम्हारे इस बर्ताव से मुझे बहुत बुरा लगा, मैं कई बार रोई उन जगहों पर जहां मुझे नहीं रोना चाहिए था। अब मैं तुम्हें उस सबका जवाब दे रही हूं फाइनली गुड बाय एंड गॉड ब्लैस यू।" बाद में दिसंबर, 2018 में हिमांश-नेहा ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अनफॉलो कर दिया और फाइनली दोनों का ब्रेकअप हो गया।  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला