विवाद के बीच साथ नजर आईं नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक, लोग बोले- 'ये सब मिलकर हमें पागल बना रहे हैं'

Published : Sep 27, 2022, 10:47 PM ISTUpdated : Sep 27, 2022, 10:59 PM IST
विवाद के बीच साथ नजर आईं नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक, लोग बोले- 'ये सब मिलकर हमें पागल बना रहे हैं'

सार

नेहा कक्कड़ इन दिनों सिंगर फाल्गुनी पाठक के हिट गाने 'मैंने पायल है छनकाई...' का रीमेक बनाने पर पब्लिक का विरोध और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेल रहीं हैं। इसी बीच उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के मंच पर फाल्गुनी का स्वागत किया है...

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐसा लग रहा है जैसे गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक और सिंगर नेहा कक्कड़ के बीच सब कुछ ठीक होने वाला है। बता दें कि पिछले दिनों नेहा को फाल्गुनी के 90 के दशक के सुपरहिट गाने 'मैंने पायल है छनकाई...' का रीमेक बनाने के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। खुद फाल्गुनी पाठक ने भी सोशल मीडिया पर इस गाने की निंदा की थी। अब इसी विवाद के बीच फाल्गुनी पाठक टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के मंच पर नजर आ रही हैं। 

 

वायरल हो गया प्रोमो वीडियो
सोनी टीवी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में फाल्गुनी पाठक शो की जज नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और होस्ट आदित्य नारायण के साथ डांडिया खेलती नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, 'इंडियन आइडल के मंच पर होगी गरबा नाइट विद फाल्गुनी पाठक। देखिए इंडियन आइडल 13, थिएटर राउंड में। इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी पर।' देखते ही देखते यह प्रोमो वायरल हो गया और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

फैंस ने कहा- 'शेम ऑन यू फाल्गुनी'
प्रोमो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स के मिक्सड रिएक्शंस आ रहे हैं। जहां कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसे ओवर एक्टिंग बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'एक सॉन्ग को फेमस करवाने के लिए क्या-क्या करते हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या दिखावा है यार। ये लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं?' एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये सब मिलकर हमें पागल बना रहे हैं..' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'शेम ऑन यू फाल्गुनी मैम। हमने आपका सपोर्ट किया और आपको शर्म आनी चाहिए कि आपने सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया।'

यह था पूरा मामला
19 सितंबर को टी-सीरीज ने नेहा कक्कड़ की आवाज़ में 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन जारी किया था। खुद नेहा कक्कड़, प्रियांक शर्मा और धनश्री वर्मा पर फिल्माए गए  इस गाने को भले ही अब तक 2 करोड़ 37 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं पर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस गाने को बकवास बताते हुए फाल्गुनी पाठक के ओरिजिनल गाने को सपोर्ट किया था। बाद में खुद फाल्गुनी ने इस गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुझे रीमिक्स वर्जन के बारे में तीन-चार दिन पहले पता चला। इसे सुनकर ऐसा लगा कि  मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी।

खबरें ये भी...

अचानक बिगड़ी दीपिका पादुकोण की तबियत, इस वजह से हॉस्पिटल में होना पड़ा एडमिट

तो क्या इस एक्टर की वजह से अब तक कुंवारी हैं एकता कपूर? फोटो शेयर कर किया खुलासा

स्विमिंग पूल में उतरी टीवी की यह संस्कारी बहू, लोग बोले- आज दादा जी जिंदा होते तो डूब के मर जाते

'बिग बॉस' फेम निक्की तंबोली और सोफिया सिंह को जाना पड़ा जेल, सामने आई यह वजह

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Govinda vs Krushna: भांजे को लेकर फिर छलका गोविंदा का दर्द, लेकिन इस बार निशाने पर कोई और..
Twinkle Tips: 52 की उम्र में बिन मेकअप कैसे दिखे जवां, अक्षय कुमार की पत्नी के सीक्रेट टिप्स