तो क्या इस एक्टर की वजह से अब तक कुंवारी हैं एकता कपूर? फोटो शेयर कर किया खुलासा

Published : Sep 27, 2022, 06:41 PM IST
तो क्या इस एक्टर की वजह से अब तक कुंवारी हैं एकता कपूर? फोटो शेयर कर किया खुलासा

सार

टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्में प्रोड्यूस करने वालीं एकता कपूर अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर हमेशा से सीक्रेसी मेंटेंन करती आई हैं। हाल ही में एकता ने उस शख्स का नाम लिया जिस पर कभी वे अपना दिल हार बैठी थीं...

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की क्वीन कही जाने वालीं एकता कपूर का रियल लाइफ में कोई किंग नहीं है। 47 वर्षीय इस प्रोड्यूसर ने अब तक शादी भी नहीं की। अब हाल ही में एकता ने अपनी शादी न करने की वजह बताते हुए एक बड़ी हिंट दी है। उन्होंने एक एक्टर के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए बताया कि वे उनसे शादी करना चाहती थीं पर ऐसा हो न सका। जानिए क्या है पूरा मामला।

वायरल हो रही है एकता की स्टोरी
दरअसल, सोमवार 26 सितंबर को एक्टर चंकी पांडे ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर एकता ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में चंकी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एकता ने लिखा, 'जब सालों पहले मैं चंकी पांडे पर दिल हार बैठी थी, अगर वो मान जाते तो मैं भी आज बॉलीवुड वाइफ होती।' इसके साथ ही एकता ने कई फनी इमोजी लगाते हुए हैप्पी बर्थडे लिखा। अब एकता कपूर की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

सिंगल मदर हैं एकता, चंकी के हैं दो बच्चे
बात करें एकता कपूर की तो वे फिलहाल बेटे रवि के साथ अपनी सिंगर मदर वाली लाइफ इंजॉय कर रही हैं। वहीं चंकी पांडे खुद तो काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं पर उनकी उनकी बेटी अनन्या पांडे परदे पर ग्लैमर बिखेर रही है। बता दें कि चंकी ने 1998 में भावना पांडे से शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं।

पार्टी में नजर आए कई सितारे
वहीं सोशल मीडिया पर चंकी की बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान, उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, जायद खान, फरदीन खान, फराह खान, कनिका कपूर, अलविरा खान, गौरी खान और एक्टर की बेटी अनन्या पांडे भी नजर आईं। पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फोटोज में सभी जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें...

स्विमिंग पूल में उतरी टीवी की यह संस्कारी बहू, लोग बोले- आज दादा जी जिंदा होते तो डूब के मर जाते

'बिग बॉस' फेम निक्की तंबोली और सोफिया सिंह को जाना पड़ा जेल, सामने आई यह वजह

Maine Payal Hai Chhankai: रीमिक्स विवाद में नेहा कक्कड़ पर एआर रहमान का तंज, बोले- आप कौन होते हैं...

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी