Maine Payal Hai Chhankai: रीमिक्स विवाद में नेहा कक्कड़ पर एआर रहमान का तंज, बोले- आप कौन होते हैं...

दिग्गज संगीतकार एआर रहमान इन दिनों बतौर म्यूजिक डायरेक्टर 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसका निर्माण मणि रत्नम के निर्देशन में हुआ है। चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय स्टारर यह फिल्म 30 सितम्बर को रिलीज हो रही है।

Gagan Gurjar | Published : Sep 27, 2022 10:53 AM IST / Updated: Sep 27 2022, 04:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपने रीमिक्स सॉन्ग 'मैंने पायल है छनकाई' (Maine Payal Hai Chhankai) की वजह से विवादों में हैं। गाने की ओरिजिनल सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने इसे पेश करने के तरीके पर आपत्ति जताई है। अब रीमिक्स विवाद में दिग्गज संगीतकार एआर रहमान (A R Rahman) ने बिना नाम लिए ऐसे क्रिएटर्स को फटकार लगाई है, जिसे नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या कहा रहमान ने?

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से हुई बातचीत में जब रहमान से रीमिक्स कल्चर पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "मैं इसे जितना ज्यादा देखता हूं, यह उतना ही विकृत हो जाता है। कम्पोजर का इरादा विकृत हो जाता है। लोग कहते हैं कि मैं इसकी पुनः कल्पना कर रहा हूं। आप कौन होते हैं री-इमेजिन करने वाले। मैं खुद भी किसी और के काम को लेकर सतर्क रहता हूं। आपको सम्मानजनक होना चाहिए और मुझे लगता है कि यह एक ग्रे एरिया है, हमें इसे सुलझाने की जरूरत है।"

हाल ही के गाने नहीं ले सकते

जब रहमान से पूछा गया कि म्यूजिक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर द्वारा अपने ही गानों को मॉडर्न टच देने की रिक्वेस्ट को वे कैसे डील करते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, "हमारा तेलुगु म्यूजिक लॉन्च (पोन्नियिन सेल्वन-1 का) था और प्रोड्यूसर्स ने कहा कि आप दोनों (रहमान और मणि रत्नम) ने जो गाने बनाए हैं, वो ताज़ा लगते हैं, क्योंकि आपने इनकी डिजिटल मास्टरिंग की है। इसमें पहले से ही वह क्वालिटी है, जिसकी सराहना हर कोई करता है। इसलिए अगर मुझे ऐसा करने की जरूरत है, इसे फिर से बनाने की जरूरत है तो जाहिरतौर पर लोग इजाजत लेते हैं, लेकिन आप कुछ हाल ही का नहीं ले सकते, उसे रीमिक्स नहीं कर सकते।"

यह है नेहा-फाल्गुनी का विवाद

पिछले दिनों ही नेहा कक्कड़ ने अपना रीमिक्स सॉन्ग 'मैंने पायल है छनकाई' रिलीज किया, जो 90 के दशक में फाल्गुनी पाठक द्वारा गाए गए सॉन्ग का रीमिक्स है। फाल्गुनी पाठक के फैन्स ने इस गाने का विरोध किया तो वहीं खुद फाल्गुनी ने भी आरोप लगाया कि रीमिक्स ने ओरिजिनल गाने की मासूमियत को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने तो एक बातचीत में यह तक कह दिया कि जब उन्होंने रीमिक्स सुना तो उन्हें उल्टी आने वाली थी।

नेहा पर फिर कसा तंज

एक ताजा इंटरव्यू में फाल्गुनी ने फिर नेहा पर तंज कसा है और कहा है कि उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि लोग उनके गाने को रीमिक्स कर रहे हैं, लेकिन वे चाहती हैं कि इसे बर्बाद करने की बजाय बेहतर तरीके से बनाया जाए। फाल्गुनी ने कहा, "अडॉप्ट करो। लेकिन अच्छे तरीके से करो। रीमिक्स बन रहे हैं आजकल और अच्छे भी बन रहे हैं, जो हम लोग भी स्टेज पर गाते हैं।लेकिन उसे अच्छी तरह से यूज करो ना।तुम उसको फ़ालतू क्यों बना देते हो।"

और पढ़ें...

Dadasaheb Phalke Award: आशा पारेख को मिलेगा सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड, जानिए कितनी होगी सम्मान राशि?

भोजपुरी सुपरस्टार का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन कि पहचान भी नहीं पा रहे लोग, पोस्टर देख बोले- बॉलीवुड मुश्किल में है

Koffee With Karan : क्या वरुण धवन के पिता को डेट कर रहे थे करन जौहर? डायरेक्टर ने खुद बताई सच्चाई

अर्चना पूरन सिंह ने बयां किया दर्द, जानिए क्यों कहा कि मुझे डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स से काम मांगना पड़ेगा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!