इसी साल कुछ समय पहले 2005 की सुपरहिट फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल की घोषणा की गई थी और कहा जा रहा था कि जनवरी 2023 में यह फ्लोर पर आ जाएगी। लेकिन अब देखना यह है कि सलमान खान और बोनी कपूर के कथित झगड़े के बाद यह आ पाती है या नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' (No Entry Mein Entry) बंद कर दी है। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वह चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सलमान खान ने फिल्म बंद नहीं की है, बल्कि उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि सलमान खान फिल्म के निर्माण पर पूरी तरह अपना कंट्रोल चाहते थे।
बोनी कपूर हुए नाराज
एक अंग्रेजी रिपोर्ट के अनुसार, जब सलमान खान ने 'नो एंट्री में एंट्री' के प्रोडक्शन पर पूरी तरह अपना कंट्रोल करने की इच्छा जाहिर की तो फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) को नागवार गुजरा, जो कि सालों से फिल्मों को प्रोड्यूस करते आ रहे हैं। सलमान के इरादे के चलते बोनी और उनके बीच अनबन हो गई और बोनी ने उन्हें अपनी फिल्म से निकाल दिया। रिपोर्ट में अंदरूनी सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है।
सलमान की बेतरतीब शर्तें
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि सलमान खान ना केवल फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के मालिक बनना चाहते थे, बल्कि वे फ्रेंचाइजी के निगेटिव और आईपीआर भी अपने पास रखना चाहते थे। सलमान खान की इस बेतरतीब शर्तों के चलते बोनी कपूर ने उनके बिना ही 'नो एंट्री' का सीक्वल बनाने का फैसला लिया है।
पहले यह थी चर्चा
इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सलमान खान और अनीस बज्मी (Anees Bazmi) ने साथ में बैठकर स्क्रिप्ट रीडिंग की थी। सलमान को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी। इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि एक स्टूडियो बंद होने की वजह से सलमान खान को राइट्स लेने में दिक्कत आ रही थी, इसलिए उन्होंने फिल्म बंद करने का फैसला लिया। (पढ़ें पूरी खबर) सच्चाई क्या है? यह तो खुद सलमान खान या बोनी कपूर ही बता सकते हैं। लेकिन दोनों ही सूरतों में यह दर्शकों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। फिल्म नहीं बनती है, तब भी दर्शक निराश होंगे और सलमान खान के बगैर बनती है, तब भी उनकी उम्मीदें मारी जाएंगी।
2005 में आई थी 'नो एंट्री'
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'नो एंट्री' 2005 में रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर (Anil Kapoor), फरदीन खान (Fardeen Khan), सेलिना जेटली (Celina Jaitly), बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और लारा दत्ता (Lara Duta) की अहम भूमिका थी। यह कॉमेडी फिल्म उस समय की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी, जिसने दुनियाभर में तकरीबन 74.13 कर्रोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
और पढ़ें...
साजिद खान पर यौन शोषण का केस करने वाली एक्ट्रेस पर हनीट्रैप में फंसाने का आरोप, हुई बायकॉट की मांग
ऋषभ पंत नहीं, साउथ का यह स्टार है उर्वशी रौतेला का रियल 'RP'! फोटो देखते ही लोग पूछ रहे सवाल
'तारक मेहता...' छोड़ने के 5 महीने बाद शैलेश लोढ़ा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए आखिर क्या बताई वजह?